Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen C3X vs Tata Punch: दोनों गाड़ियों में से किसे खरीदने पर होगा फायदा?

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 07:45 PM (IST)

    Citroen C3X vs Tata Punch सिट्रोएन ने C3 लाइनअप में नई C3X पेश की है जो कॉस्मेटिक सुधारों और नए फीचर्स के साथ आती है। इसकी कीमत अपडेट-पूर्व C3 से 98000 रुपये कम है और यह Tata Punch को टक्कर देती है। Citroen C3X का एंट्री लेवल वेरिएंट Tata Punch से करीब 95000 रुपये सस्ता है जबकि टॉप वेरिएंट 1.4 लाख रुपये सस्ता है।

    Hero Image
    Citroen C3X vs Tata Punch कौन है बेहतर

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Citroen ने C3X को C3 लाइनअप में नए टॉप-एंड वेरिएंट के रूप में पेश किया है। इसे अपडेट में कॉस्मेटिक सुधार, नए फीचर्स और अपडेट-पूर्व C3 की तुलना में 98,000 रुपये की कीमत में कमी की गई है। इसका मुकाबला Tata Punch से देखने के लिए मिलता है, जो कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको इन दोनों गाड़ियों (Citroen C3X vs Tata Punch) की तुलना करते हुए बता रहे हैं कौन-सी इंजन, परफॉर्मेंस, कीमत और फीचर्स के मामले में बेहतर है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Citroen C3X vs Tata Punch: कीमत

    मॉडल Citroen C3X Tata Punch
    कीमत (एक्स-शोरूम) ₹5.25 लाख से ₹9.90 लाख ₹6.20 लाख से ₹11.32 लाख

    Citroen C3X का एंट्री लेवल वेरिएंट Tata Punch से करीब 95,000 रुपये सस्ती है। इसका टॉप वेरिएंट भी Tata Punch से करीब 1.4 लाख रुपये सस्ती है।

    Citroen C3X vs Tata Punch: डायमेंशन

    पैरामीटर्स  Citroen C3X   Tata Punch 
    लंबाई 3981 mm 3827 mm
    चौड़ाई 1733 mm 1742 mm
    ऊंचाई 1586 mm 1615 mm
    व्हीलबेस 2540 mm 2445 mm

    Citroën C3X की लंबाई Tata Punch से 154 mm है और यह व्हीलबेस में भी 95 mm लंबी है। इससे पीछे बैठने वाले पैसेंजर्स को ज्यादा लेगरूम मिलेगा। वहीं, Punch थोड़ी चौड़ी और काफी ऊंची है, जिससे इसमें एक अधिक सीधी बैठने की स्थिति मिल सकती है।

    Citroen C3X vs Tata Punch: फीचर्स

    फीचर Citroen C3X Tata Punch
    लाइटिंग सेटअप LED DRLs के साथ LED प्रोजेक्टर हेडलाइट्स DRLs और LED टेललाइट्स के साथ हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
    अलॉय व्हील्स 15-इंच अलॉय व्हील्स 16-इंच अलॉय व्हील्स
    इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन एंड्रॉइड ऑटो/एप्पल कारप्ले के साथ 10.25-इंच टचस्क्रीन
    डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले हां, 7-इंच डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले नहीं, 4-इंच MID के साथ सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
    क्रूज़ कंट्रोल हां हां
    सनरूफ नहीं हां
    साउंड सिस्टम 4-स्पीकर ऑडियो सिस्टम 6-स्पीकर ऑडियो सिस्टम
    क्लाइमेट कंट्रोल हां, ऑटोमैटिक हां, ऑटोमैटिक
    वायरलेस फोन चार्जिंग हां हां
    एंबिएंट लाइटिंग नहीं नहीं
    कनेक्टेड कार टेक हां नहीं
    एयरबैग 6 2
    टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम हां हां
    पार्किंग सेंसर्स हां, केवल रियर हां, केवल रियर
    360-डिग्री कैमरा हां नहीं

    दोनों ही गाड़ियां कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इनमें बड़ी इंफोटेनमेंट स्क्रीन, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और वायरलेस फोन चार्जिंग फीचर्स मिलते हैं। सेफ्टी फीचर्स के मामले में Citroen C3X छह एयरबैग और 360-डिग्री कैमरा के साथ आगे निकल जाती है। वहीं, Punch, सनरूफ और एक बेहतर साउंड सिस्टम जैसी सुविधाओं के साथ इसका मुकाबला करती है। वहीं, पंच को ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग मिली है।

    Citroen C3X vs Tata Punch: इंजन

    स्पेसिफिकेशन Citroen C3X Tata Punch
    इंजन का प्रकार 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल

    या

    1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल

    1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल
    पावर 82 PS (NA)

    या

    110 PS (टर्बो)

    88 PS
    टॉर्क 115 Nm (NA)

    या

    205 Nm तक (टर्बो)

    115 Nm
    ट्रांसमिशन 5-स्पीड मैनुअल (NA)

    या

    6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक (टर्बो)

    5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT
    CNG विकल्प हां हां
    1. Citroen C3X को 1.2-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन और 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है। इसके नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन के लिए 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स और टर्बो-पेट्रोल इंजन को 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ ऑफर किया जाता है।
    2. Tata Punch को केवल 1.2-लीटर 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ ऑफर किया जाता है। यह इंजन 88 PS की पावर और 115 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स के साथ ऑफर किया जाता है। इन दोनों ही गाड़ियों को CNG किट ऑप्शन के साथ ऑफर किया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Tata Altroz Facelift Vs Toyota Glanza: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किस प्रीमियम हैचबैक को खरीदना होगा बेहतर