Hero Glamour X Vs Honda CB125 Hornet: इंजन, फीचर्स और कीमत में कौन है बेस्ट बाइक?
Hero Glamour X Vs Honda CB125 Hornet हीरो मोटोकॉर्प ने Hero Glamour X 125 को लॉन्च किया जो क्रूज कंट्रोल वाली सबसे सस्ती बाइक है। इसका मुकाबला Honda CB125 Hornet से है। Glamour X में 124.7cc का इंजन है जबकि Hornet में 123.94 cc का इंजन है। Glamour X में क्रूज कंट्रोल राइडिंग मोड्स और डिजिटल LCD क्लस्टर जैसे फीचर्स हैं जबकि Hornet में TFT डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में भारत में Hero Glamour X 125 को लॉन्च किया है। भारत में यह सबसे सस्ती क्रूज कंट्रोल वाली बाइक है। इसके साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स से लैस किया गया है। इसका मुकाबला Honda CB125 Hornet से देखने के लिए मिलेगा, जो हाल ही में भारत में लॉन्च हुई है। यह भी कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। हम यहां पर इन दोनों (Hero Glamour X Vs Honda CB125 Hornet) बाइक की तुलना करते हुए आपको बता रहे हैं कि इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन बेहतर है?
Hero Glamour X Vs Honda CB125 Hornet: कीमत
Hero Glamour X को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। इसके ड्रम वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 89,999 रुपये, जबकि डिस्क वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 99,999 रुपये है। वहीं, Honda CB125 Hornet को 1.12 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है।
Hero Glamour X Vs Honda CB125 Hornet: इंजन
- Hero Glamour X में 124.7 cc का एयर-कूल्ड सिंगल-सिलेंडर Sprint EBT इंजन दिया गया है, जो 11.3 hp की पावर और 10.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
- Honda CB125 Hornet में 123.94 cc का 4-स्ट्रोक, SI इंजन दिया गया है, जो 11hp की पावर और 11.2 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
Hero Glamour X Vs Honda CB125 Hornet: फीचर्स
- Hero Glamour X अपने सेगमेंट की सबसे एडवांस बाइक में से एक है। यह क्रूज कंट्रोल पाने वाली पहली 125cc बाइक है। इसके अलावा, राइड-बाय-वायर और तीन राइडिंग मोड्स ईको, रोड और पावर दिया गया है। इसके साथ ही रियर पैनिक ब्रेक अलर्ट भी दिया गया है। इसके साथ ही फुल LED लाइटिंग, USB Type-C चार्जिंग पोर्ट, और फुली डिजिटल LCD क्लस्टर के साथ 60+ फंक्शन्स जैसे टैर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल/एसएमएस अलर्ट्स, गियर इंडिकेटर, फ्यूल एफिशिएंसी डेटा, रेंज टू एम्प्टी, ब्राइटनेस एडजस्टमेंट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
- Honda CB125 Hornet में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 4.2-इंच का TFT डिस्प्ले दिया गया है। यह होंडा रोडसिंक ऐप को भी सपोर्ट करता है, जिससे नेविगेशन, कॉल, SMS अलर्ट और म्यूजिक प्लेबैक की सुविधा मिलती है। इसमें एक USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, इंजन स्टॉप स्विच और इंजन इन्हिबिटर के साथ एक साइड-स्टैंड इंडिकेटर भी दिया गया है।
यह भी पढ़ें - 2025 Hero Glamour X 125 Vs TVS Raider 125: फीचर्स, माइलेज, इंजन और कीमत के मामले में किसे खरीदना होगा बेहतर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।