Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda CB300F Vs TVS Apache RTR 310: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन बेहतर

    Updated: Sun, 27 Oct 2024 10:00 AM (IST)

    दो पहिया वाहन निर्माता Honda की ओर से बाजार में कई बेहतरीन बाइक्‍स और स्‍कूटर को ऑफर किया जाता है। 300 सीसी सेगमेंट में हाल में ही एक नई बाइक को लाया गया है। Honda CB300F और TVS Apache RTR 310 में से इंजन फीचर्स और कीमत के मामले में किस बाइक (Honda CB300F Vs TVS Apache RTR 310) को खरीदना बेहतर रहेगा। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Honda CB 300F Vs TVS Apache RTR 310 में से किसे खरीदें। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। होंडा और टीवीएस की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन बाइक्‍स और स्‍कूटर की बिक्री की जाती है। दोनों कंपनियां लगातार अपने पोर्टफोलियो को सुधार रही हैं। इसी क्रम में होंडा की ओर से हाल में ही E85 Flex Fuel से चलने वाली बाइक के तौर पर Honda CB300F को लॉन्‍च किया गया है। 300 सीसी सेगमेंट में आने वाली इस बाइक का मुकाबला TVS Apache RTR 310 से होगा। इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन सी बाइक (Honda CB300F vs TVS Apache RTR 310: Overview) बेहतर है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Engine Specifications Comparison

    Honda की ओर से बाइक को 300 सीसी सेगमेंट में लॉन्‍च किया गया है। इसमें 293.92 सीसी की क्षमता का ऑयल कूल्‍ड फोर स्‍ट्रोक, सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ लाया गया है। जिससे इसे 18.3 किलोवाट की पावर और 25.9 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। बाइक को छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स के साथ लाया गया है। जिसके साथ असिस्‍ट स्लिपर क्‍लच भी दिया गया है। वहीं TVS Apache RTR 310 में कंपनी 312.2 सीसी की क्षमता का फोर स्‍ट्रोक रिवर्स इंक्‍लाइंड इंजन देती है। जिससे बाइक को 35.6 पीएस की पावर और 28.7 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 6स्‍पीड ट्रांसमिशन को दिया जाता है।

    यह भी पढ़ें- Honda CB300F Vs Kawasaki Ninja 300: इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन बेहतर

    Key Features of Honda CB300F and TVS Apache RTR 310

    होंडा की ओर से देश की पहली E85 फ्लेक्‍स फ्यूल से चलने वाली बाइक में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें आगे और पीछे के पहियों पर डिस्‍क ब्रेक, ड्यूल चैनल एबीएस, सलेक्‍टेबल टॉर्क कंट्रोल, गोल्‍डन रंग के यूएसडी फॉर्क्‍स, 5स्‍टेप एडजस्‍टेबल रियर मोनो शॉक सस्‍पेंशन, एलईडी लाइट्स, फुली डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, इंटेलीजेंट इथेनॉल इंडीकेटर जैसे फीचर्स को दिया गया है। वहीं TVS Apache RTR 310 में क्रूज कंट्रोल, लिक्विड कूल्‍ड तकनीक, रेस ट्यून्‍ड स्ल्पिर क्‍लच, थ्रोटल बाय वायर, राइडिंग के लिए पांच मोड्स, स्‍मार्ट कनेक्‍ट फुल डिजिटल स्‍पीडोमीटर, एलईडी लाइट्स, ड्यूल डिस्‍क ब्रेक, एडजस्‍टेबल हैंड लीवर्स जैसे फीचर्स (TVS Apache RTR 310 Bike Features) को दिया जाता है।

    Price Comparison: Honda CB300F vs TVS Apache RTR 310

    होंडा ने अपनी नई बाइक Honda CB 300F को सिंगल वेरिएंट में ही लॉन्‍च किया है। इसे स्‍पोर्ट्स रेड और मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक रंगों के विकल्‍प के साथ लाया गया है। बाइक को 1.70 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च (Honda CB300F Bike Price in India) किया गया है। वहीं TVS Apache RTR 310 बाइक को Arsenal Black और Fury Yellow जैसे रंगों के विकल्‍प के साथ खरीदा जा सकता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 2.50 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

    यह भी पढ़ें- क्‍या है लाखों रुपये के Discount Offers की सच्‍चाई, ग्राहक या कंपनी किसे होगा असली फायदा, पढ़ें पूरी खबर