Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Rebel 500 Vs Kawasaki Eliminator 500: इंजन, पावर, फीचर्स और कीमत में कौन सी बाइक है बेहतर? जानें पूरी डिटेल

    Updated: Tue, 20 May 2025 12:29 PM (IST)

    Honda Rebel 500 Vs Kawasaki Eliminator 500 भारतीय बाजार में होंडा की ओर से हाल में ही Rebel 500 बाइक लॉन्च की गई है। होंडा की इस बाइक का मुकाबला Kawasaki Eliminator 500 से होता है। दोनों बाइक्‍स में किस तरह के फीचर्स मिलते हैं। कितना दमदार इंजन मिलता है। किस कीमत पर इनको खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    होंडा रिबेल 500 बाइक या कावासाकी एलिमिनेटर 500, किसे खरीदें।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में सामान्‍य बाइक्‍स के साथ ही दमदार इंजन वाली बाइक्‍स को भी काफी पसंद किया जाता है। कई निर्माता 400 सीसी या उससे ज्‍यादा क्षमता की बाइक्‍स को ऑफर करते हैं। 19 मई को देश में होंडा की ओर से Honda Rebel 500 बाइक को लॉन्‍च किया गया है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Kawasaki Eliminator 500 बाइक के साथ होगा। इंजन, पावर, फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किस बाइक (Honda Rebel 500 Vs Kawasaki Eliminator 500) को खरीदना बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Rebel 500 Vs Kawasaki Eliminator 500 इंजन

    Honda Rebel 500 बाइक में 471 सीसी की क्षमता का लिक्विड कूल्‍ड फोर सिलेंडर, आठ वॉल्‍व इंजन को दिया गया है। जिससे इस बाइक को 34 किलोवाट की पावर और 43.3 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। पैरलल ट्विन इंजन वाली इस बाइक में छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स दिया गया है।

    वहीं Kawasaki Eliminator 500 बाइक 451 सीसी की क्षमता का ट्विन सिलेंडर, लिक्‍विड कूल्‍ड इंजन दिया गया है। जिससे 33.4 किलोवाट की पावर और 42.6 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ छह स्‍पीड गियरबॉक्‍स को ही दिया जाता है।

    Honda Rebel 500 Vs Kawasaki Eliminator 500

    Honda Rebel 500 में एलईडी हेडलाइट, एलईडी टेल लाइट, एलईडी इंडीकेटर, फ्रंट में टेलीस्‍कोपिक फॉर्क और रियर में ड्यूल शॉक एर्ब्‍जावर, दोनों पहियों में डिस्‍क ब्रेक, ड्यूल चैनल एबीएस, 16 इंच टायर, एलसीडी डिस्‍प्‍ले, 690 एमएम सीट हाइट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    वहीं Kawasaki Eliminator 500 में एलईडी लाइट्स, 16 और 18 इंच व्‍हील्‍स, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, 735 एमएम सीट हाइट, स्‍मार्टफोन कनेक्टिविटी, असिस्‍ट और स्लिप्‍र क्‍लच, एबीएस और दोनों पहियों पर डिस्‍क ब्रेक जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।

    Honda Rebel 500 Vs Kawasaki Eliminator कीमत

    Honda Rebel 500 को एक ही वेरिएंट में ऑफर किया गया है। इस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 5.12 लाख रुपये रखी गई है। 

    वहीं Kawaksaki Eliminator 500 को भी सिर्फ स्‍टैंडर्ड वेरिएंट के तौर पर ही ऑफर किया जाता है। बाइक के इकलौते वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 5.76 लाख रुपये रखी गई है।