Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोबाइल नंबर और Aadhar से लिंक होंगे गाड़ी और Driving Licence, जानें ऑनलाइन अपडेट का तरीका

    Updated: Sat, 16 Aug 2025 06:00 AM (IST)

    केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्टर्ड वाहन मालिकों के लिए ऑनलाइन मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा शुरू की है। अब RTO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है parivahan.gov.in पर जाकर आधार ऑथेंटिकेशन के जरिए मोबाइल नंबर लिंक अपडेट और पुष्टि कर सकते हैं। वाहन (RC) और ड्राइविंग लाइसेंस (DL) दोनों के लिए प्रक्रिया ऑनलाइन उपलब्ध है जिससे सरकारी अपडेट सीधे मोबाइल पर मिलेंगे।

    Hero Image
    ड्राइविंग लाइसेंस और गाड़ी नंबर से मोबाइल नंबर लिंक करें ऑनलाइन

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (MoRTH) ने ड्राइविंग लाइसेंस धारकों और रजिस्टर्ड वाहन मालिकों के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करने की सुविधा ऑनलाइन शुरू कर दी है। अब इसके लिए आपको RTO ऑफिस जाने की जरूरत नहीं है। मोबाइल नंबर अपडेट करने और आधार से लिंक करने का पूरा प्रोसेस parivahan.gov.in पोर्टल पर उपलब्ध है। आइए विस्तार में जातन हैं कि आखिरकार आपको क्यों गाड़ी नंबर और ड्राइविंग लाइसेंस से आधार कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस को लिंक करना पड़ेगा और इसे लिंक करने का तरीका क्या है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्या है मामला?

    वाहन मालिकों और लाइसेंस धारकों को केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की तरफ से एक मैसेज भेजा जा रहा है, जिसमें कहा गया है कि वह पने रजिस्टर्ड वाहन के लिए आधार ऑथेंटिकेशन प्रोसेस के जरिए मोबाइल नंबर को लिंक करें, अपडेट करें और पुष्टि करनें के लिए कहा जा रहा है। इसके लिए आपको parivahan.gov.in पर जाकर प्रक्रिया पूरी करनी होगी। पोर्टल पर वाहन और सारथी नाम से दो QR कोड दिए गए हैं, जिनके जरिए आप अपडेट कर सकते हैं।

    वाहन (RC) के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका

    1. आपको सबसे पहले parivahan.gov.in वेबसाइट पर जाना होगा।
    2. इसके बाद आधार के जरिए मोबाइल नंबर अपडेट के ऑप्शन के सिलेक्ट करना होगा।
    3. फिर आपको वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, और इंजन नंबर को भरना होगा।
    4. साथ ही आपको रजिस्ट्रेशन की तारीख और वैलिडिटी को भी बताना होगा।
    5. आपको वेरिफिकेशन कोड डालकर सब्मिट करके प्रक्रिया का पूरा करना होगा।

    ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के लिए मोबाइल नंबर अपडेट करने का तरीका

    1. इसके लिए आपको पोर्टल पर सारथी QR कोड स्कैन करना होगा या संबंधित पेज पर जाना होगा।
    2. इसके बाद आपको अपने ड्राइविंग लाइसेंस के साथ मांगी गई जानकारी को भरना होगा।
    3. साथ ही आपको अपनी जन्मतिथि, राज्य का नाम और कैप्चा कोड को सावधानी से भरना होगा।
    4. प्रक्रिया को पूरा करने के बाद ऑपको नीचे दिखाई दे रही सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा।

    ऊपर बताए गए प्रोसेस को पूरा करने के बाद आपका मोबाइल नंबर और आधार आपके वाहन या ड्राइविंग लाइसेंस से लिंक हो जाएगा। इससे आपको भविष्य में किसी भी सरकारी अपडेट या नोटिस की जानकारी सीधे आपके मोबाइल पर आ जाएगी।

    यह भी पढ़ें- ट्रक, बस और टैक्सी चलाने के लिए जरूरी कमर्शियल लाइसेंस कैसे बनवाएं? जानें ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीका