गर्मियों में ऐसे चलाएं कार का AC, कम हो जाएगा पेट्रोल का खर्च
Car AC Fuel Saving Tips गर्मी के मौसम में अगर आपको कार का एसी चलाने पर ज्यादा फ्यूल की खपत हो रही है तो यह खबर आपके लिए ही है। हम यहां पर आपको गर्मी के मौसम में कार के एसी को सही से इस्तेमाल करने के बारे में बता रहे हैं जिससे आप गर्मियों में पेट्रोल या डीजल पर पड़ने वाले खर्च को कंट्रोल कर सकें।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। गर्मी का मौसम शुरू होते ही गाड़ियों में एयर कंडीशनर AC का इस्तेमाल शुरू हो जाता है। गर्मी में AC का इस्तेमाल और ठंडी में ब्लोवर का इस्तेमाल करने से कार में पेट्रोल की खपत बाकी मौसम के मुकाबले बढ़ जाती है। गाड़ियों में पेट्रोल की खपत बढ़ने के साथ ही जेब पर भी लोड पड़ने लगता है। हम यहां पर आपको गर्मी के मौसम में कार की एसी को सही से इस्तेमाल करने के बारे में बता रहे हैं, जिसकी मदद से आप पेट्रोल पर लगने वाले खर्च को कम कर सकते हैं। आइए इसके बारे में जानते है।
कैसे बढ़ता है पेट्रोल का खर्च?
गर्मी का मौसम आते ही कारों में एसी का इस्तेमाल शुरू हो जाता है। कार का एसी चलने पर इंजन पर ज्यादा दबाव पड़ता है और फ्यूल की खतप पढ़ जाती है। इसकी वजह से कार का माइलेज घट सकती है, जिसकी वजह से पेट्रोल या डीजल की खपत बढ़ जाती है। इनके बढ़ने पर आपके जेब से ज्यादा पैसा खर्च होगा।
कितना बढ़ता है खर्च?
इसे आप इस तरह से समझ सकते हैं, जैसे कोई कार अगर ठंड के मौसम में शहर के भीतर 17-18 किमी का माइलेज देती है। यही माइलेज घटकर 11-12 किमी तक पहुंच जाता है। अगर आप रोजाना कार को घर से ऑफिस और ऑफिस से घर 20 किमी चलाते हैं, तो ठंड में यह खर्च 5-6 हजार रुपये तक पहुंच जाता है और यह खर्च गर्मी के मौसम में 8-10 हजार रुपये के करीब पहुंच जाता है। दरअसल, गर्मियों में AC मेंटेनेंस, कूलेंट और टायरों के रखरखाव की वजह से कार पर लगने वाला खर्च बढ़ जाता है।
कैसे कंट्रोल कर सकते हैं खर्च?
गर्मी के मौसम में कार में एसी चलाना बहूत जरूरी हो जाता है, अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपको गर्मी का सामना करना पड़ता है, जिसे कोई भी नहीं झेलना नहीं चाहेगा। अगर आप भी गर्मी में पेट्रोल या डीजल पर लगने वाले अपने खर्च को करना करना चाहते हैं, तो एसी को 1 या 2 पॉइंट पर ही चलाना चाहिए। वहीं, अगर बाहर ठंडा मौसम है, तो आप हल्की सी खिड़की खोलकर ड्राइव कर सकते हैं। वहीं, अगर कार काफी देर से खड़ी है, तो आपक कुछ देर के लिए कार की सभी खिड़कियों को खोल देना चाहिए, जिससे उसके अंदर की गर्म हवा बाहर निकल जाए। इसके बाद आपको एसी ऑन करना चाहिए। इससे कार की कुछ हद तक माइलेज बढ़ सकती है। इसके अलावा ऐसे समय पर कार से निकले जब शहर में कम ट्रैफिक रहता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।