JSW MG Windsor EV Vs Tata Nexon EV: रेंज, फीचर्स और कीमत में किस इलेक्ट्रिक गाड़ी को खरीदना होगा समझदारी
भारत में महंगी Electric Cars के साथ ही कम कीमत वाली EVs की मांग में भी तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। बजट में ईवी के तौर पर Tata Nexon को लाया जाता है। जिसका मुकाबला MG Windsor के साथ होता है। बैटरी रेंज फीचर्स और कीमत के मामले में किस EV को खरीदना आपके लिए बेहतर होगा। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक कारों की मांग लगातार बढ़ रही है। मांग को देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से अलग अलग सेगमेंट में कई कारों और एसयूवी को ऑफर किया जा रहा है। JSW MG मोटर्स की ओर से EV सेगमेंट में Windsor EV को ऑफर किया जा रहा है तो इसके मुकाबले में Tata की ओर से Nexon EV को ऑफर किया जाता है। रेंज, फीचर्स और कीमत में किसे खरीदना आपके लिए बेहतर विकल्प (JSW MG Windsor EV Vs Tata Nexon EV) साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
JSW MG Windsor EV Vs Tata Nexon EV Features
MG Windsor EV में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी डीआरएल, 17 और 18 इंच के टायर, फ्लश डोर हैंडल, ग्लास एंटीना, क्रोम फिनिश विंडो बेल्टलाइन, नाइट ब्लैक इंटीरियर के साथ गोल्डन टच हाईलाइट्स, लैदर पैक के साथ डैशबोर्ड, ड्राइवर आर्मरेस्ट, डोर ट्रिम, स्टेयरिंग व्हील दिया गया है। एंबिएंट लाइट्स, रियर एसी वेंट्स, पीएम 2.5 फिल्टर, 10.1 इंच टच डिस्प्ले, सात और 8.8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जर पोर्ट, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, 6 स्पीकर और 9 स्पीकर इनफिनिटी ऑडियो सिस्टम का विकल्प, पैनोरमिक सनरूफ, एयरो लाउंज सीट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, 6वे पावर एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट, स्मार्ट एंट्री सिस्टम, स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
वहीं Tata Nexon EV में एलईडी लाइट्स, एलईडी टेल लैंप, पैडल शिफ्टर, चार्जिंग पोर्ट, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर एसी वेंट, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, पैनोरमिक सनरूफ, पार्किंग सेंसर, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक्स, ऑटो होल्ड, हिल असिस्ट, ब्लाइंड स्पॉट व्यू मॉनिटर, छह एयरबैग, ईएसपी, एबीएस, ईबीडी, एसओएस कॉल, टीपीएमएस, 360 डिग्री कैमरा, ऑटो हेडलैंप, रेन सेंसिंग वाइपर, ओटीए अपडेट्स, ऑटो डिमिंंग आईआरवीएम, एयर प्यूरीफायर, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, वायरलेस चार्जर, 31.24 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
JSW MG Windsor EV Vs Tata Nexon EV Battery and Range
MG Windsor EV में कंपनी की ओर से 38 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। जिसे 0-100 फीसदी चार्ज करने में 13.8 घंटे का समय लगता है। फास्ट चार्जर के जरिए इसे 55 मिनट में 0-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। विंडसर ईवी में परमानेंट सिंकोरियस मोटर दी गई है जिससे 136 पीएस की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिससे इसे 331 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
वहीं Tata Nexon EV के 30 kWh वेरिएंट के साथ लगी मोटर से 95 किलोवाट की पावर और 215 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। यह 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड हासिल करने में 9.2 सेकेंड का समय लेती है। इसमें ड्राइविंग के लिए कई मोड दिए जाते हैं। सिंगल चार्ज में इसे 210-230 किलोमीटर की रियल वर्ल्ड रेंज मिल सकती है। वहीं 45 kWh वेरिएंट 106 किलोवाट की पावर और 215 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसे 0-100 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में 8.9 सेकेंड लगते हैं। इस वेरिएंट को सिंगल चार्ज में 350-375 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
JSW MG Windsor EV Vs Tata Nexon EV Price
MG Windsor EV को 13.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत से ऑफर किया जाता है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये रखी गई है।
वहीं Tata Nexon EV की एक्स शोरूम कीमत 12.49 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इसके टॉप वेरिएंट को 17 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।