Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटरसाइकिल की चेन रहेगी चकाचक, जानिए सफाई का बेस्ट और आसान तरीका

    Updated: Fri, 14 Mar 2025 06:00 AM (IST)

    Motorcycle Chain Cleaning मोटरसाइकिल की चेन काफी अहम पार्ट होता है। इसके जरिए इंजन का पावर रियर व्हील तक जाता है। बाइक की चेन को समय-समय पर साफ करने की जरूरत पड़ती है। अगर यह सही से साफ और लुब्रिकेंट न हो तो बाइक की परफॉर्मेंस पर असर पड़ने लगता है। हम यहां पर आपको मोटरसाइकिल की चेन साफ और लुब्रिकेंट करने के बारे में बता रहे हैं।

    Hero Image
    मोटरसाइकिल की चेन साफ और लुब्रिकेंट करने का तरीका।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। मोटरसाइकिल को सड़क पर चलाने के लिए सबसे अहम रोल चेन का होता है। यह चेन रियल व्हील के इंजन से जोड़ता है। इसी चेन के जरिए इंजन की पावर पिछले पहिए तक जाती है और फिर बाइक रफ्तार पकड़ती है। अगर बाइक की चेन सही रहती है, तो उसकी परफॉर्मेंस भी अच्छी बनी रहती है। बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जो बाइक की चेन पर ध्यान नहीं दे बाते हैं और उनकी मोटरसाइकिल की परफॉर्मेंस गिरने लगती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि आप घर पर ही मोटरसाइकिल की चेन को किस तरह से साफ और लुब्रिकेंट कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मोटरसाइकिल की चेन को मेंटेन करने की चीजें

    1. चेन क्लीनर: बाइक की चेन पर लगी गंदगी और मलबे को साफ करने के लिए चेन क्लीनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर चेन क्लीनर नहीं है, तो आप WD-40 का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह चेन में जमी गंदगी और पहले से लगे लुब्रिकेंट को हटा सकता है।
    2. चेन क्लीनिंग ब्रश: बाइक की चेन को अच्छी तरह से साफ करने के लिए ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आपके ब्रश नहीं है, तो पुराने टूथब्रश का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
    3. चेन लुब्रिकेंट: चेन को साफ करने के बाद उसपर लुब्रिकेंट को लगाना काफी जरूरी होता है। चेन को साफ करने के बाद लुब्रिकेंट लगाने से उसकी कार्यक्षमता बढ़ने के साथ ही स्मूदनेस भी बेहतर होती है।

    मोटरसाइकिल की चेन को साफ और लुब्रिकेट करने का तरीका

    1. बाइक को सेंट्रल स्टैंड पर रखें: अपनी बाइक को सबसे पहले सेंट्रल स्टैंड पर रखें। अगर आपकी बाइक में सेंट्रल स्टैंड नहीं है, तो फिर इसके लिए दो लोगों काम करना पड़ेगा। वहीं, अगर कोई मदद करने वाला नहीं है, तो आप बाइक को एक पैंडॉक स्टैंड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
    2. चेन को धोएं: बाइक की चेन पर जमी गंदगी और मलबे को साफ करने के लिए चेन क्लीनर का इस्तेमाल करें और चेन पर इसे अच्छी तरह से स्प्रे करें।
    3. ब्रश से चेन को साफ करें: क्लीनिंग ब्रश का इस्तेमाल करके चेन पर जमी गंदगी और मलबे को सही से साफ करें। पूरी चेन को सही से साफ करें, उसपर कोई गंदगी न रह जाए।
    4. लुब्रिकेंट लगाएं: चेन को सही से साफ करने के बाद उसपर एक पतली परत लुब्रिकेंट की लगाएं और इस दौरान रियर व्हील को घुमात रहें। कभी भी इंजन को चालू करके चेन को लुब्रिकेट न करें, क्योंकि ऐसा करने पर आपको चोट लग सकती है।
    5. सुरक्षा के लिए चेन से लुब्रिकेंट को साफ करें: अगर चेन से लुब्रिकेंट ब्रेक्स या फिर टायर पर लग जाता है, तो उसे साफ कर दें। दरअसल, लुब्रिकेंट टायर्स को स्लिपरी बना सकते हैं और ब्रेक फेल होने के चांसेस भी बढ़ सकते हैं।

    चेन की उम्र बढ़ाने के लिए कुछ टिप्स

    1. मोटरसाइकिल की चेन की उम्र को बढ़ाने के लिए उसे हर 500-700 किमी पर साफ और लुब्रिकेंट करें।
    2. लंबी यात्रा पर जाने से पहले और उसके बाद चेन को लुब्रिकेट जरूर करें, इससे बाइक स्मूद चलती है।
    3. हमेशा चेक करें कि चेन ज्यादा ढीली न हो और अगर ऐसा होता है, तो उसे मैकेनिक से ठीक करवाएं।
    4. चेन की नियमित रूप से जांच करें कि उसमें जंग, मलबा या गंदगी तो नहीं जमा हो गई है।

    यह भी पढ़ें- डेली करते हैं बाइक-स्कूटर को सेल्फ स्टार्ट! बदल डालिए अपनी ये आदत, वरना खराब हो जाएगा ये पार्ट