Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Swift के CNG वेरिएंट को है घर लाना, एक लाख रुपये की Down Payment के बाद जाएगी कितनी EMI, पढ़ें खबर

    Updated: Fri, 01 Aug 2025 10:00 AM (IST)

    Kia Syros Vs Maruti Breeza भारतीय बाजार में Compact SUV सेगमेंट के वाहनों को सबसे ज्‍यादा पसंद किया जाता है। किआ की ओर से Syros को ऑफर किया जाता है। जबकि मारुति की ओर से Maruti Breeza एसयूवी को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इंजन माइलेज फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किस एसयूवी को खरीदना बेहतर विकल्‍प हो सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Kia Syros Vs Maruti Brezza किस एसयूवी को खरीदना होगी समझदारी।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की सबसे ज्‍यादा मांग रहती है। इस सेगमेंट में किआ की ओर से सिरोस और मारुति की ओर से ब्रेजा को भी काफी पसंद किया जाता है। इन दोनों एसयूवी में कितना दमदार इंजन मिलता है। किस तरह के फीचर्स मिलते हैं। किस कीमत पर इनको ऑफर किया जाता है। इनमें से किस एसयूवी को खरीदना आपके लिए बेहतर विकल्‍प (Kia Syros Vs Maruti Brezza) हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Kia Syros Vs Maruti Brezza Features

    Kia Syros में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें 30 इंच का ट्रिनिटी पेनोरमिक डिस्‍प्‍ले पैनल दिया गया है। जिसमें कनेक्‍टिड कार नेविगेशन सिस्‍टम, ड्यूल पेन सनरूफ, 64 रंगों की एंबिएंट लाइट्स, रियर सीट रिक्‍लाइन, स्‍लाइड और वेंटिले‍टिड जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    वहीं Maruti Brezza में भी कंपनी की ओर से कुछ बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें इलेक्ट्रिक सनरूफ, हेड-अप डिस्‍प्‍ले, 360 डिग्री कैमरा, नौ इंच स्‍मार्ट प्‍ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, की-लैस एंट्री, रियर एसी वेंट, प्रोजेक्‍टर हैडलैंप, शॉर्क फिन एंटीना, गियर शिफ्ट इंडीकेटर जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    Kia Syros Vs Maruti Brezza Engine

    Kia Syros में दो इंजन के विकल्‍प को ऑफर किया गया है। इसमें एक लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया जाता है जिससे 120 पीएस की पावर और 172 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके अलावा इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन भी दिया गया है जिससे इसे 116 पीएस की पावर और 250 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। दोनों में ही मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्‍प मिलते हैं।

    वहीं Maruti Brezza में 1.5 लीटर की क्षमता का के15सी स्‍मार्ट हाइब्रिड इंजन दिया जाता है। जिससे इसे 103.1 पीएस की पावर और 136.8 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें 48 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ इस एसयूवी को एक लीटर में 19.89 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ यह एसयूवी 19.80 किलोमीटर की माइलेज देती है।

    Kia Syros Vs Maruti Brezza Safety Features

    Kia Syros में 15 ऑटोनॉमस सेफ्टी फीचर्स के साथ Level-2 ADAS को दिया जाता है। इसके अलावा इसमें ओटीए अपडेट, स्‍टैंडर्ड तौर पर छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, हिल असिस्‍ट, पार्किंग सेंसर, पार्किंग कैमरा, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज जैसे कई सेफ्टी फीचर्स दिए जाते हैं।

    वहीं Maruti Brezza एसयूवी में ईएसपी, हिल होल्‍ड असिस्‍ट, छह एयरबैग, रियर व्‍यू कैमरा, रिवर्स पार्किंग सेंसर, हाई स्‍पीड अलर्ट, रियर वाइपर और वॉशर, रियर डिफॉगर, एंटी थेफ्ट सिक्‍योरिटी, इंजन इमोबिलाइजर, आइसोफिक्‍स चाइल्‍ड एंकरेज, सेंट्रल लॉकिंग जैसे फीचर्स दिए जाते हैं।

    Kia Syros Vs Maruti Brezza Price

    Kia Syros की एक्‍स शोरूम कीमत 9.50 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये है।

    वहीं Maruti Brezza एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत 8.69 लाख रुपये है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 13.98 लाख रुपये है।