Maruti Fronx Vs Kia Sonet: माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में कौन सी एसयूवी को खरीदना होगा बेहतर
Maruti Fronx Vs Kia Sonet देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के वाहनों को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में मारुति की ओर से फ्रॉन्क्स और किआ की ओर से सोनेट की बिक्री की जाती है। इन दोनों एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स और इंजन को दिया जाता है। माइलेज फीचर्स और कीमत के मामले में किस एसयूवी को खरीदना बेहतर होगा। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की हर महीने बड़ी संख्या में बिक्री की जाती है। इस सेगमेंट में मारुति की ओर से फ्रॉन्क्स को ऑफर किया जाता है। वहीं दूसरी ओर किआ की ओर से भी इस सेगमेंट में सोनेट की बिक्री की जाती है। माइलेज, फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किस एसयूवी को खरीदना ज्यादा बेहतर विकल्प साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Maruti Fronx Vs Kia Sonet फीचर्स
मारुति की ओर से ऑफर की जाने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी फ्रॉन्क्स को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से इसमें एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी डीआरएल, ऑटो हेडलैंप, एलईडी कनेक्टिड टेल लाइट, रियर वाइपर और वॉशर, स्पॉयलर, स्किड प्लेट, शॉर्क फिन एंटीना, ड्यूल टोन एक्सटीरियर, फैब्रिक सीट, टिल्ट और टेलीस्कोपिक स्टेयरिंग व्हील, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, पुश बटन स्टार्ट/स्टॉप, की-लैस एंट्री, स्टेयरिंग माउंटिड कंट्रोल्स, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रियर एसी वेंट, फुटवेल इलूमिनेशन, 22.86 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, आर्किमिस ऑडियो सिस्टम, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, चार स्पीकर, दो ट्वीटर, हेड-अप डिस्प्ले, 360 डिग्री कैमरा जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
वहीं किआ की सोनेट में में एलईडी लाइट्स, ड्यूल टोन एक्सटीरियर, 16 इंच अलॉय व्हील्स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, बोस ऑडियो सिस्टम, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वायरलैस चार्जर, एयर प्यूरीफायर, कूल्ड ग्लोव बॉक्स, रियर एसी वेंट, ऑटो टेंपरेचर कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Maruti Fronx Vs Kia Sonet इंजन
मारुति की ओर से फ्रॉन्क्स में 1.2 लीटर नेचुरल एस्पिरेडिट, 1.2 लीटर सीएनजी और एक लीटर की क्षमता का टर्बो पेट्रोल इंजन का विकल्प दिया जाता है। इसमें 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन से एसयूवी को 66 किलोवाट की पावर और 113 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। वहीं टर्बो इंजन से 73.6 किलोवाट की पावर और 147.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। दोनों ही इंजन से इसे 20.02 से लेकर 22.89 किलोमीटर की माइलेज मिलती है। इसमें मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन के विकल्प मिलते हैं।
वहीं किआ सोनेट में 1.2 लीटर स्मार्टस्ट्रीम, एक लीटर टर्बो पेट्रोल, 1.5 लीटर सीआरडीआई डीजल इंजन शामिल हैं। इस एसयूवी में इंंजन के साथ ही ट्रांसमिशन के भी कई विकल्प मिलते हैं, जिनमें 5स्पीड मैनुअल, 6स्पीड आईएमटी, 7स्पीड डीसीटी, 6स्पीड मैनुअल, 6स्पीड ऑटोमैटिक शामिल हैं।
Maruti Fronx Vs Kia Sonet कीमत
मारुति की ओर से फ्रॉन्क्स को भारत में 7.58 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 13.06 लाख रुपये है।
वहीं किआ की ओर से सोनेट को भारत में 7.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 14.99 लाख रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।