Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Windsor Pro के Exclusive और Essence Pro वेरिएंट में क्‍या है अंतर, किसे खरीदना आपके लिए हो सकता है बेहतर, जानें डिटेल

    Updated: Thu, 22 May 2025 10:00 AM (IST)

    MG Windsor Pro comparison ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से हाल में ही MG Windsor Pro के दो वेरिएंट्स को लॉन्‍च किया गया है। अगर आप इन दोनों में से किसी एक वेरिएंट को खरीदने का मन बना रहे हैं तो किसे खरीदना आपके लिए बेहतर रहेगा। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    MG Windsor Pro के दोनों वेरिएंट में क्‍या है अंतर।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स भारतीय बाजार में कई बेहतरीन वाहनों की बिक्री करती है। निर्माता की ओर से कुछ समय पहले ही इलेक्ट्रिक सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली MG Windsor Pro EV के दो वेरिएंट्स को लॉन्‍च किया है। Windsor Pro के Exclusive और Essense वेरिएंट में क्‍या अंतर है। दोनों में से किस वेरिएंट (MG Windsor Pro comparison) को खरीदना आपके लिए ज्‍यादा बेहतर विकल्‍प साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Windsor Pro में मिलता है दो वेरिएंट का विकल्‍प

    एमजी की ओर से विंडसर प्रो गाड़ी को ऑफर किया जाता है। इसमें दो वेरिएंट्स के विकल्‍प दिए गए हैं। जिनमें Exclusive और Essense शामिल हैं। इन दोनों वेरिएंट्स की कीमत में करीब 85 हजार रुपये का अंतर है।

    MG Windsor Pro के किस वेरिएंट में क्‍या हैं फीचर्स

    MG Windsor Pro के Essense Pro वेरिएंट को टॉप वेरिएंट के तौर पर ऑफर किया जाता है। इस वेरिएंट में निर्माता की ओर से सबसे ज्‍यादा फीचर्स दिए जाते हैं, जिसमें ड्यूल टोन इंटीरियर, V2L और V2V को भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें एंबिएंट लाइट, इनफिनिटी ग्‍लास रूफ, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, चार स्‍पीकर, चार ट्विटर, सब वूफर, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, वारयलेस स्‍मार्टफोन चार्जर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स,वुडन फिनिश, 604 लीटर बूट स्‍पेस, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, कनेक्टिड डीआरएल, पावर्ड टेलगेट, 18 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, ग्‍लास एंटीना, फ्लश डोर हैंडल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    वहीं इसके Exclusive Pro वेरिएंट को सेकेंड बेस वेरिएंट के तौर पर ऑफर किया जा रहा है। इस वेरिएंट में 100 से ज्‍यादा AI वायस आधारित कमांड, 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, नौ स्‍पीकर के साथ ऑडियो सिस्‍टम, ड्यूल आइवरी और ब्‍लैक इंटीरियर और 18 इंच अलॉय व्‍हील्‍स जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।

    रंग का भी है अंतर

    विंडसर ईवी के Essense Pro वेरिएंट को Celadon Blue, Aurora Silver, Glaze Red जैसे रंगों के विकल्‍प में ऑफर किया जा रहा है।

    Windsor Pro के Exclusive वेरिएंट में तीन रंगों के विकल्‍प दिए गए हैं, जिसमें Pearl White, Starry Black and Turquoise Green जैसे रंगों के विकल्‍प शामिल हैं।

    किस वेरिएंट में मिलेगी दमदार बैटरी और रेंज

    एमजी की ओर से Exclusive Pro और Essense Pro वेरिएंट्स में एक जैसी क्षमता की बैटरी और मोटर को दिया जाता है। इनमें 52.9 KWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। जिसे सिंगल चार्ज में 449 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसे मिनट 60 किलोवाट के डीसी फास्‍ट चार्जर से 20 से 80 फीसदी सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से इसे 136 पीएस की पावर और 200 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

    किस वेरिएंट की कितनी कीमत

    MG Windsor Pro के Essense वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 18.10 लाख रुपये रखी गई है। इसे BaaS के साथ 13.10 लाख रुपये और 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है।

    वहीं इसके Exclusive Pro वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 17.24 लाख रुपये रखी गई है। इसे BaaS के साथ 12.24 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर घर लाया जा सकता है। इस स्‍कीम में इसके लिए 4.5 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से चार्ज देना होगा।