Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Windsor Pro Vs Tata Curvv EV: बैटरी, रेंज, फीचर्स और कीमत के मामले में किसे खरीदना बेहतर, जानें पूरी डिटेल

    Updated: Sun, 11 May 2025 11:59 AM (IST)

    MG Windsor Pro Vs Tata Curvv EV ब्रिटिश वाहन निर्माता MG मोटर्स की ओर से हाल में ही MG Windsor Pro EV को लॉन्‍च किया गया है। जिसका सीधा मुकाबला Tata Curvv EV के साथ होता है। बैटरी मोटर फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किसे खरीदना आपके लिए सबसे बेहतर हो सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    MG Windsor Pro Vs Tata Curvv EV में से किसे खरीदें।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारतीय बाजार में कम बजट वाली इलेक्ट्रिक कारों की मांग लगातार बढ़ रही है। जिसे देखते हुए कई कंपनियों की ओर से बेहतरीन फीचर्स वाली कारों को लाया जा रहा है। JSW MG की ओर से Windsor Pro EV को ऑफर किया जाता है। जिसका सीधा मुकाबला Tata Curvv EV के साथ होता है। MG Windsor Pro EV और Tata Curvv EV के बीच बैटरी, रेंज, फीचर्स और कीमत में किसे खरीदना आपके लिए बेहतर विकल्‍प (MG Windsor Pro EV Vs Tata Curvv EV) साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Windsor Pro EV Vs Tata Curvv EV Features

    MG Windsor Pro EV में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें ड्यूल टोन इंटीरियर, V2L और V2V को भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें एंबिएंट लाइट, इनफिनिटी ग्‍लास रूफ, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, चार स्‍पीकर, चार ट्विटर, सब वूफर, डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, वारयलेस स्‍मार्टफोन चार्जर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स,वुडन फिनिश, 604 लीटर बूट स्‍पेस, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, कनेक्टिड डीआरएल, पावर्ड टेलगेट, 18 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, ग्‍लास एंटीना, फ्लश डोर हैंडल जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    वहीं Tata Curvv EV में शॉर्क फिन एंटीना, बॉडी कलर्ड बंपर, एलईडी डीआरएल, एलईडी हेडलाइट, पैनोरमिक सनरूफ, 17 इंच अलॉय व्‍हील्‍स, पियानो ब्‍लैक इंटीरियर, 26.03 सेमी डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्‍लस्‍टर, एडजस्‍टेबल ड्राइवर सीट, एयर प्‍यूरीफायर, ऑटो हेडलैंप, क्रूज कंट्रोल, फॉलो मी हेडलैंप, पावर विंडो, रेन सेंसिंग वाइपर, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्‍ले, 12.3 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम जैसे फीचर्स मिलते हैं।

    MG Windsor Pro EV Vs Tata Curvv EV Battery and Range

    JSW MG Windsor Pro EV में निर्माता की ओर से 52.9 KWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। जिसे सिंगल चार्ज में 449 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसे मिनट 60 किलोवाट के डीसी फास्‍ट चार्जर से 20 से 80 फीसदी सिर्फ 50 मिनट में चार्ज किया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से इसे 136 पीएस की पावर और 200 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

    वहीं Tata Curvv EV में 45 kWh और 55 kWh क्षमता की दो बैटरी के विकल्‍प मिलते हैं। जिसे 0-100 फीसदी चार्ज करने में घंटे का समय लगता है। कर्व में लगी मोटर से इसे 110 किलोवाट की पावर और 215 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिससे इसे 0-100 किलोमीटर की स्‍पीड पकड़ने में 8.6 सेकेंड लगते हैं। सिंगल चार्ज में इसको 502 किलोमीटर की रेंज मिलती है।

    MG Windsor Pro EV Vs Tata Curvv EV Price

    MG Windsor Pro EV को 18.10 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत से ऑफर किया जाता है और इसको BaaS के साथ 13.09 लाख रुपये एक्‍स शोरूम में खरीदा जा सकता है।

    वहीं Tata Curvv EV की एक्‍स शोरूम कीमत 17.49 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 21.99 लाख रुपये है।