Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून में बेपरवाही पड़ेगी भारी, गाड़ी को जंग से बचाने के लिए करें ये 5 उपाय

    Updated: Wed, 09 Jul 2025 11:01 PM (IST)

    Monsoon Car Care बारिश का मौसम गाड़ियों के लिए कई समस्याएँ लाता है जिनमें जंग लगना सबसे बड़ी है। अपनी गाड़ी को जंग से बचाने के लिए उसे वाटरप्रूफ कवर से ढकें और बारिश में भीगने के बाद धोकर अच्छी तरह सुखाएं। एंटी-रस्ट कोटिंग करवाएं खासकर निचले हिस्से और मेटल पार्ट्स पर। गाड़ी को छांव या गैरेज में पार्क करें जहाँ पानी न जमता हो।

    Hero Image
    मानसून में गाड़ी को जंग से बचाने 5 आसान उपाय।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बारिश का मौसम आते ही मन में चाय-पकौड़े, गरमागरम भजिया और सुहावने मौसम की तस्वीर सी बन जाती है। इस मानसून के मौसम में हम अक्सर एक जरूरी चीज भूल जाते हैं, जो है गाड़ी की सही से देखभाल करता। मानसून जितना खुशनुमा होता है, उतना ही गाड़ियों के लिए समस्याएं भी लेकर आता है। इसमें सबसे बड़ी समस्या है गाड़ी में जंग लगने की। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको कुछ ऐसे जरूरी टिप्स बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपनी गाड़ी को जंग लगने से बचा सकते हैं। आइए इसके बारे में हम विस्तार से जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश में गाड़ी को जंग से बचाने के लिए 5 जरूरी टिप्स

    1. गाड़ी को कवर से ढक कर रखें

    बारिश के मौसम में हमेशा अपनी कार या बाइक को कवर से ढक कर रखें। एक अच्छी क्वालिटी का वाटरप्रूफ कवर खरीदें। यह न केवल आपकी गाड़ी को बारिश और धूल से बचाएगा, बल्कि सूरज की यूवी किरणों से भी सेफ्टी देने का काम करेगा।

    2. भीगी गाड़ी को धोकर सही सुखाएं

    बारिश में बाहर से आने के बाद अपनी गाड़ी को जरूर एक बार धोएं। ऐसा करने से उसपर लगा हुए कीचड़, धूल और गंदगी साफ हो जाएगी। इनके कार से साफ होने की वजह से उसमें जंग लगने का खतरा भी कम रहता है। दरअसल, नमी और गंदगी के लंबे समय तक संपर्क में रहने से मेटल पार्ट्स पर जंग लगनी शुरू हो जाती है। इसलिए गाड़ी को जंग से बचाने के लिए उसे सही से धोकर सुखाएं और कवर से ढक दें।

    3. एंटी-रस्ट कोटिंग करवाएं

    एंटी-रस्ट कोटिंग (Anti-Rust Coating) गाड़ी के लिए सुरक्षा कवच की तरह काम करता है। इसे आप खासकर गाड़ी के निचले हिस्से और उन मेटल पार्ट्स पर लगावाए, जो नमी के संपर्क में अक्सर रहते हैं। इससे उन जगहों पर नमीं नहीं रहती है और कार जंग से पूरी तरह से सुरक्षित रहती है। यह आपकी गाड़ी को जंग से बचाने का एक प्रभावी तरीका है।

    4. गाड़ी खुले न करें पार्क

    आप अपनी गाड़ी को कहां पर पार्क करते हैं, यह बहुत मायने रखता है। अगर आपने अपनी गाड़ी को ऐसी जगह पर पार्क किया है, जहां पर पानी जमता है या फिर सीधे बारिश का पानी उस पर पड़ती है, तो उसके टायर से लेकर साइलेंसर तक सबकुछ खराब हो सकता है। अपनी गाड़ी को हमेशा छांव, शेड, गैरेज या फिर कम से कम ऐसी जगह पर पार्क करें जहां पर पानी न जमता हो और सीधी बारिश का पानी आपकी गाड़ी पर नहीं पड़ता।

    5. इन चीजों का भी रखें ध्यान

    बारिश के मौसम में ब्रेक्स, साइलेंसर, नट-बोल्ट, दरवाजों के कब्जों पर जंग लगने का खतरा सबसे ज्यादा होता है। इन छोटी लेकिन जरूरी चीजों का ध्यान रखें। इन पर नियमिर पूर से ऑयल, ग्रीस या लुब्रिकेशन स्प्रे का इस्तेमाल करते रहें। ऐसा करने से ये पार्ट्स लंबे समय तक और सही से काम करते हैं। इसके साथ ही जंग लगने का खतरा भी कम रहता है।

    यह भी पढ़ें- बारिश में भी सफर होगा सुरक्षित, इन 5 आसान तरीकों से करें अपनी कार की देखभाल