कार में जलने लगे ये वाली लाइट तो हो जाएं सावधान, तुरंत ब्रेक लगाकर कर दें पार्क
इन इंडिकेटर्स को चटक रंगों में बनाया जाता है जिससे ड्राइवर का ध्यान तुरंत ही इनपर जाए। कई बार कार के किसी पार्ट या सिस्टम में दिक्कत आने पर ये इंडिकेट ...और पढ़ें

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपके पास कार है तो आपने नोटिस किया होगा कि इसके अलग-अलग सिस्टम और फंक्शन्स के लिए कई तरह के इंडिकेटर दिए जाते हैं जो कार के डैशबोर्ड और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स के पास दिखाई देते हैं। इन इंडिकेटर्स को चटक रंगों में बनाया जाता है जिससे ड्राइवर का ध्यान तुरंत ही इनपर जाए। कई बार कार के किसी पार्ट या सिस्टम में दिक्कत आने पर ये इंडिकेटर जलने लगते हैं, ऐसे में आपको अपनी कार तुरंत ही साइड में लगाकर पार्क कर देनी चाहिए और जब तक अच्छे से इसकी जांच ना कर लें तब तक इसे स्टार्ट नहीं करना चाहिए। आज हम आपकी कार में दिए जाने वाले वॉर्निंग इंडिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके बारे में जानना आपके लिए बेहद जरूरी है।
टायर प्रेशर वॉर्निंग लाइट
आजकल कारों में टायर प्रेशर मॉनीटरिंग सिस्टम दिया जाता है जो टायर में एयर प्रेशर की निगरानी करता है। ये सिस्टम सेंसर की मदद से काम करता करता है। अगर टायर में एयर प्रेशर कम या ज्यादा होता है तो एक पीले रंग का इंडिकेटर आपकी कार के डैशबोर्ड में ब्लिंक करने लगता है। इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए क्योंकि इससे आपकी कार का टायर पंक्चर हो सकता है या फिर फट भी सकता है।
इंजन टेम्प्रेचर वॉर्निंग
ये एक रेड कलर का इंडिकेटर होता है जो इंजन का टेम्प्रेचर बढ़ने या इंजन में कोई बड़ी समस्या आने पर एक्टिव हो जाता है और ब्लिंक करने लगता है। इस वॉर्निंग लाइट के ब्लिंक करते ही कार को रोक देना चाहिए।
इंजन वॉर्निंग
यह एक पीले रंग का इंडिकेटर है, और ये तब ब्लिंक करता है जब इंजन में कोई बड़ी समस्या आने लगती है तो या फिर ऑयल प्रेशर कम हो जाता है। कई बार इंजन ओवरहीटिंग की वजह से भी ये इंडिकेटर ब्लिंक करने लगता है।
ट्रैक्शन कंट्रोल मालफंक्शन
ट्रैक्शन कंट्रोल मालफंक्शन नारंगी रंग का इंडिकेटर होता है और ये उस वक्त ब्लिंक करता है जब आपकी कार का ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम काम नहीं करता है या फिर इसमें किसी तरह की दिक्कत आ जाती है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।