Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बारिश में भी सफर होगा सुरक्षित, इन 5 आसान तरीकों से करें अपनी कार की देखभाल

    Updated: Wed, 02 Jul 2025 08:14 PM (IST)

    बारिश के मौसम में कार चलाने के लिए तैयारी करना ज़रूरी है। वाइपर सही होने चाहिए ताकि साफ़ दिखाई दे। टायर घिसे हुए नहीं होने चाहिए और उनमें सही हवा का प्रेशर होना चाहिए ताकि फिसलन से बचा जा सके। ब्रेक की जांच कराएं ताकि वे ठीक से काम करें। हेडलाइट टेल लाइट और फॉग लैंप सही होने चाहिए। बैटरी की भी जांच करवाएं।

    Hero Image
    बारिश में सुरक्षित ड्राइविंग मानसून से पहले कार में करवाएं ये 5 जरूरी मेंटेनेंस।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। बारिश का मौसम आते ही तपती गर्मी से राहत मिल जाती है। बारिश का मौसम आने के साथ ही कार ड्राइविंग से जुड़ी कई समस्याएं भी आ जाती है। इसमें फिसलन भरी सड़कें, जलभराव और भारी बारिश के कारण कम हुई विजिबिलिटी सफर को जोखिम भरा बना सकती है। ऐसे में यह जरूरी हो जाता है कि आपकी कार इस मौसम के लिए पूरी तरह से तैयार हो। इसे देखते हुए हम यहां पर आपको कुछ ऐसे मेंटेनेंस जरूरी टिप्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आपको मानसून आते ही अपनी कार में करवा लेना चाहिए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मानसून से पहले कार में जरूर करें ये 5 जरूरी मेंटेनेंस चेक

    1. वाइपर्स: बारिश में आपकी सबसे पहली जरूरत साफ रास्ता देखना होता है। बारिश के दौरान आपको साफ रास्ता दिखाने का काम कार में लगे हुए वाइपर्स करते हैं। अगर वाइपर के रबर ब्लेड कठोर हो गए हैं या उनमें दरारें हैं, तो वे शीशे पर पानी फैलाने का काम करेंगे। ऐसी स्थिति में आपको तुरंत इन्हें बदलवा देना चाहिए। कार के वाइपर वॉटर टैंक को पूरा भरें और उसमें एक अच्छा विंडशील्ड क्लीनर भी मिलाएं ताकि शीशे पर जमी गंदगी आसानी से साफ हो सके।
    2. टायर्स: गीली और फिसलन भरी सड़कों पर टायर्स की भूमिका सबसे अहम हो जाती है। अगर आपके टायर घिसे हुए हैं, तो उनकी पकड़ कमजोर हो जाएगी और पानी पर फिसलने (हाइड्रोप्लेनिंग) का खतरा बढ़ जाएगा। अपने टायर की गहराई (ट्रेड) के चेक करें। अगर यह बहुत कम है, तो टायर बदलने का यही सही समय है। टायर में एयर प्रेशर हमेशा सही रखें, क्योंकि यह ब्रेकिंग और कंट्रोल दोनों को सीधे तौर पर प्रभावित करता है।
    3. ब्रेक्स: मानसून में नमी और पानी के कारण ब्रेक लगने की कैपेसिटी पर असर पड़ सकता है। अगर ब्रेक लगाते समय किसी भी तरह की तेज आवाज (जैसे चीं-चीं) आती है या आपको ब्रेक लगाने में ज्यादा जोर लगाना पड़ रहा है, तो इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें। तुरंत किसी भरोसेमंद मैकेनिक से ब्रेक पैड्स और डिस्क की जांच कराएं।
    4. लाइट्स और बैटरी: बारिश और अंधेरे में कार की लाइट्स की आपको साफ रास्ता दिखाने का काम करती है। मानसून आते ही यह जरूर चेक करें कि आपकी हेडलाइट्स, टेल लाइट्स, फॉग लैंप्स और इंडिकेटर्स सही से काम कर रहे हैं। अगर हेडलाइट का कवर पीला या धुंधला हो गया है, तो उसे पॉलिश करवा लें। बारिश में वाइपर, एसी और लाइट्स का इस्तेमाल ज्यादा होता है, जिससे बैटरी पर लोड बढ़ता है। बैटरी के टर्मिनल्स को साफ रखें और अगर बैटरी 2-3 साल से ज्यादा पुरानी है तो उसे चेक जरूर करवा लें।
    5. कार को जंग लगने से बचाएं: बारिश के मौसम में कार पर लगातार पानी और कीचड़ पड़ने से इसके निचले हिस्से में जंग लगने का खतरा बढ़ जाता है। इससे बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि अपनी कार पर अच्छी क्वालिटी की एंटी-रस्ट कोटिंग करवाएं। यह आपकी कार की बॉडी को लंबे समय तक सुरक्षित रखेगा।

    यह भी पढ़ें- मानसून में कार में AC चलाने का क्या है सही तरीका, जान लेंगे तो कभी नहीं होंगे परेशान