Renault Kiger Facelift Vs Tata Punch: फीचर्स, इंजन, माइलेज और कीमत के मामले में किस एसयूवी को खरीदना होगा बेहतर
Renault Kiger Facelift Vs Tata Punch रेनो की ओर से भारतीय बाजार में कॉम्पैक्ट एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली काइगर के फेसलिफ्ट को हाल में ही लॉन्च किया गया है। इस एसयूवी का बाजार में सीधा मुकाबला Tata Punch के साथ होगा। फीचर्स इंजन माइलेज और कीमत के मामले में दोनों में से किस एसयूवी को खरीदना बेहतर होगा। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट के वाहनों की सबसे ज्यादा मांग रहती है। इस सेगमेंट में सभी निर्माताओं की ओर से अपने उत्पादों की बिक्री की जाती है। रेनो की ओर से भी इस सेगमेंट में हाल में ही काइगर फेसलिफ्ट को लॉन्च किया गया है। इस एसयूवी का मुकाबला टाटा की पंच के साथ होगा। इंजन, फीचर्स, माइलेज और कीमत के मामले में दोनों में से किस एसयूवी को खरीदना आपके लिए ज्यादा बेहतर विकल्प (Renault Kiger Facelift Vs Tata Punch) साबित हो सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Renault Kiger Facelift Vs Tata Punch फीचर्स
रेनो की ओर से काइगर को कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी के फेसलिफ्ट में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। इसमें एलईडी हेडलाइट, एलईडी फॉग लैंप, एलईडी टेल लाइट, ब्लैक रूफ रेल, 16 इंच अलॉय व्हील्स, टर्बो वेरिएंट में रेड ब्रेक कैलिपर, ड्यूल टोन इंटीरियर, स्टोरेज के साथ फ्रंट आर्मरेस्ट, एंबिएंट लाइट, सात इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट, वायरलैस फोन चार्जर, पुश बटन स्टार्ट, आठ इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, टीपीएमएस जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं।
वहीं टाटा की ओर से पंच में भी कई बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है। इसमें एलईडी डीआरएल, एलईडी टेल लाइट, हेलोजन हेडलाइट, 16 इंच अलॉय व्हील्स, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, चार इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, क्रूज कंट्रोल, सनरूफ, छह स्पीकर ऑडियो सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलैस फोन चार्जर, दो एयरबैग, टीपीएमएस, रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Renault Kiger Facelift Vs Tata Punch इंजन
रेनो की काइगर में निर्माता की ओर से एक लीटर नेचुरल एस्पिरेटिड और टर्बो इंजन का विकल्प दिया है। इसके नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन से इसे 72 पीएस की पावर और 100 पीएस की पावर और टर्बो इंजन से 96 पीएस की पावर और 160 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस इंजन को मैनुअल, एएमटी (AMT) और सीवीटी (CVT) ट्रांसमिशन के विकल्प के साथ पेश किया गया है।
वहीं टाटा पंच में 1.2 लीटर की क्षमता का तीन सिलेंडर इंजन दिया गया है। इस इंजन से एसयूवी को 88 पीएस की पावर और 115 न्यूटन मीटर टॉर्क मिलता है। इसके साथ पांच स्पीड मैनुअल और एएमटी ट्रांसमिशन को दिया जाता है। इसमें सीएनजी का विकल्प भी मिलता है।
Renault Kiger Facelift Vs Tata Punch कीमत
रेनो की ओर से काइगर फेसलिफ्ट को भारत में 6.29 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 11.29 लाख रुपये है।
वहीं टाटा पंच की एक्स शोरूम कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 10.17 लाख रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।