Renault Triber Vs Toyota Rumion: दोनों एमपीवी में से इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किसे खरीदना होगा बेहतर
Renault Triber Vs Toyota Rumion रेनो की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से 23 जुलाई 2025 को ही नई रेनो ट्राइबर को लॉन्च किया गया है। इस एमपीवी का मुकाबला Toyota Rumion के साथ होगा। इंजन कीमत फीचर्स के मामले में दोनों में से किस एमपीवी को खरीदना बेहतर होगा। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में एमपीवी सेगमेंट में कई वाहनों की बिक्री की जाती है। इस सेगमेंट में 23 जुलाई 2025 को Renault Triber के नए वर्जन को लॉन्च कर दिया गया है। बाजार में इसका सीधा मुकाबला Toyota Rumion के साथ होगा। दोनों एमपीवी में इंजन, फीचर्स और कीमत के मामले में किस एमपीवी को खरीदना बेहतर होगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Renault Triber Vs Toyota Rumion फीचर्स
रेनो की ओर से भारतीय बाजार में 23 जुलाई 2025 को नई ट्राइबर को लॉन्च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से इस एमपीवी में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। एमपीवी में सिग्नेचर डीआरएल, एलईडी लाइट्स, 15 इंच अलॉय व्हील्स, आठ इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, स्पोर्टी ऑल ब्लैक वोवन अपहोल्स्ट्री, क्रूज कंट्रोल, ऑटो हेडलैंप, फॉलो मी हेडलाइट, पार्किंग सेंसर, ऑटो फोल्ड ओआरवीएम, 625 लीटर की क्षमता का बूट स्पेस, दो ग्लोव बॉक्स, ऑटोमैटिक रेन सेंसिंग वाइपर, छह एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज जैसे कई फीचर्स को दिया गया है।
वहीं Toyota Rumion में हेलोजन प्रोजेक्टर हेडलाइट, अलॉय व्हील, रियर वाइपर और वॉशर, ड्यूल टोन इंटीरियर, इंजन पुश बटन स्टार्ट, ऑटो एसी, रियर डिफॉगर, रियर वाइपर और वाशर, स्लाइडिंग फ्रंट आर्म रेस्ट, की-लैस एंट्री, पावर विंडो, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ओआरवीएम, 17.78 सेमी इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, ड्यूल फ्रंंट एयरबैग, फ्रंट सीट साइड एयरबैग, एबीएस, ईबीडी, इंजन इमोबिलाइजर, आइसोफिक्स चाइल्ड एंकरेज, ईएसपी, हिल होल्ड, रियर पार्किंग कैमरा जैसे कई फीचर्स मिलते हैं।
Renault Triber Vs Toyota Rumion इंजन
रेनो की ओर से नई ट्राइबर के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। इसमें पहले की तरह ही एक लीटर की क्षमता का इंजन दिया गया है। जिससे एमपीवी को 72 पीएस की पावर और 96 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसमें पेट्रोल के साथ ही सीएनजी के विकल्प को भी ऑफर किया गया है। एमपीवी में 5स्पीड मैनुअल के साथ ही AMT ट्रांसमिशन के विकल्प को भी दिया गया है।
वहीं Toyota Rumion में 1.5 लीटर का नेचुरल एस्पिरेटिड इंजन दिया गया है। जिससे इसे 75.8 किलोवाट की पावर और 136.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया जा रहा है।
Renault Triber Vs Toyota Rumion कीमत
रेनो की ओर से नई ट्राइबर की एक्स शोरूम कीमत को 6.29 लाख रुपये से शुरू किया गया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 9.16 लाख रुपये है।
वहीं Toyota Rumion की एक्स शोरूम कीमत 10.66 लाख रुपये से शुरू होती है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।