Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Punch vs Hyundai Exter: एक्सटर को इन 5 मामलों में पीछे छोड़ देती है पंच, खरीदने से पहले जान लीजिए

    Updated: Wed, 05 Jun 2024 09:00 PM (IST)

    Hyundai ने Tata Punch को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में Exter को लॉन्च किया था। एक ओर हुंडई एक्सटर सेगमेंट में कई स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ आती है। वहीं Punch भी काफी फीचर लोडेड एसयूवी है। Hyundai Exter में बेशक कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं लेकिन Tata Punch में ट्रैक्शन कंट्रोल के रूप में खास सेफ्टी एलीमेंट दिया गया है।

    Hero Image
    एक्सटर को इन 5 मामलों में पीछे छोड़ देती है टाटा पंच

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Tata Punch ने सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में अपनी एक महत्वपूर्ण जगह बना ली है। कंपनी की ये SUV डिजाइन और व्यावहारिक पैकेजिंग के संयोजन ने इसे टाटा मोटर्स की दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बना दिया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai ने Tata Punch को टक्कर देने के लिए भारतीय बाजार में Exter को लॉन्च किया था। एक ओर हुंडई एक्सटर सेगमेंट में कई स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ आती है। वहीं, Punch भी काफी फीचर लोडेड एसयूवी है। आइए, उन 5 फीचर्स के बारे में जानने वाले हैं, जो Punch को Exter से बेहतर बनाते हैं।

    Rain Sensing Wiper

    हुंडई एक्सटर में भले ही सुविधाओं की लंबी लिस्ट है, लेकिन टाटा पंच में रेन-सेंसिंग वाइपर दिए गए हैं। ये बारिश और कोहरे के समय काफी मददगार साबित होते हैं। हालांकि, रेन-सेंसिंग वाइपर केवल पंच के टॉप-ऑफ-द-लाइन क्रिएटिव ट्रिम पर उपलब्ध हैं।

    Traction Control

    Hyundai Exter में बेशक कई आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं, लेकिन Tata Punch में ट्रैक्शन कंट्रोल के रूप में खास सेफ्टी एलीमेंट दिया गया है। यह ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि पंच पर केवल Accomplished ट्रिम (टॉप-ऑफ-द-लाइन से नीचे वाला) के AMT वेरिएंट पर उपलब्ध है।

    यह भी पढ़ें- Turbo Petrol Cars: 10 लाख रुपये की कीमत पर मिलती हैं ये पांच सबसे ताकतवर टर्बो पेट्रोल कारें

    Fog Lamps

    Tata Punch में कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ फ्रंट फॉग लैंप हैं, जो नेक्सन एसयूवी से लिए गए हैं। ये फीचर टाटा पंच के एक्म्प्लीश्ड ट्रिम (टॉप-ऑफ-द-लाइन से नीचे वाला) पर उपलब्ध है। कोहरे की स्थिति में फॉग लैंप काफी मददगार साबित होती हैं।

    Rear Armrest

    हुंडई एक्सटर की तुलना में पुराना मॉडल होने के बावजूद, टाटा पंच एक ऐसा कम्फर्ट फीचर प्रदान करता है जो अक्सर 10 लाख रुपये की कीमत वाली कारों में पाया जाता है। कंपनी इसे रियर सेंटर आर्मरेस्ट के साथ पेश करती है, जो Exter में मिसिंग है।

    16 Inch Alloy Wheels

    टाटा पंच और हुंडई एक्सटर दोनों ही डुअल-टोन एलॉय व्हील्स के साथ आती हैं। एक ओर जहां एक्सटर 15-इंच के एलॉय से लैस है, वहीं पंच के क्रिएटिव वेरिएंट में यह 16 इंच तक बढ़ जाता है। रेन-सेंसिंग वाइपर की तरह ही, ये बड़े एलॉय टॉप ट्रिम लेवल के लिए खास हैं।

    यह भी पढ़ें- June 2024 में Maruti Suzuki के पास कुल कितने ऑर्डर हैं पेंडिंग, किस तकनीक वाली कारों की है बाजार में सबसे ज्‍यादा मांग, जानें पूरी डिटेल