Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिर्फ इतने रुपये में घर ला सकते हैं Tesla Model Y, जानें डाउनपेमेंट और EMI का हिसाब-किताब

    Updated: Wed, 16 Jul 2025 08:00 AM (IST)

    Tesla Model Y  EMI अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने भारतीय बाजार में अपनी पहली गाड़ी Tesla Model Y लॉन्च की है। भारत में टेस्ला ने अपना पहला शोरूम भी खोला है। Tesla Model Y दो वेरिएंट में उपलब्ध है जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये से 67.89 लाख रुपये के बीच है। कंपनी ने फाइनेंस प्लान भी जारी किया है जिसके तहत डाउनपेमेंट और EMI की जानकारी दी गई है।

    Hero Image
    Tesla Model Y की EMI और डाउनपेमेंट की पूरी जानकारी।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय बाजार में अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता टेस्ला ने अपनी पहली गाड़ी Tesla Model Y को लॉन्च कर दिया है। इसके साथ ही भारत में टेस्ला ने अपना पहला शोरूम भी खोल दिया है। भारत में Tesla Model Y को दो वेरिएंट में लॉन्च (Tesla Model Y India Launch) किया गया है, जिनकी एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये से लेकर 67.89 लाख रुपये के बीच है। इन्हें लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने फाइनेंस प्लान भी जारी किया है, जिसके हिसाब से हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि Tesla Model Y को खरीदने के लिए आपको कितना डाउनपेमेंट करना होगा और हम महीने कितनी EMI देनी पड़ेगी? इसके साथ ही यह भी बता रहे हैं कि आपको Tesla Model Y को खरीदने के लिए कुल कितना लोन लेना पड़ेगा?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tesla Model Y की कीमत

    टेस्ला मॉडल Y को भारतीय बाजार (Tesla India) में दो वेरिएंट लॉन्च किया गया है, जो रियर-व्हील ड्राइव (RWD) और लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव (RWD) है। इसके रियर-व्हील ड्राइव वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 60,99,690 रुपये (60.99 लाख रुपये) तक जाती है। वहीं, इसके लॉन्ग रेंज रियर-व्हील ड्राइव की एक्स-शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपये और ऑन-रोड कीमत 69,14,690 रुपये (69.14 लाख रुपये) तक जाती है।

    शहर वेरिएंट कीमत एक्स-शोरूम (रुपये में) ऑन-रोड कीमत (रुपये में) 
    दिल्ली RWD 59.89 लाख 60.99 लाख
      LR- RWD 67.89 लाख 69.14 लाख
           
    मुंबई RWD  59.89 लाख 61.07 लाख
      LR- RWD 67.89 लाख 69.15 लाख
           
    गुरुग्राम RWD  59.89 लाख 66.76 लाख
      LR- RWD 67.89 लाख 75.61 लाख

    Tesla Model Y RWD वेरिएंट का फाइनेंस प्लान

    अगर आप Tesla Model Y RWD वेरिएंट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। इसकी ऑन-रोड कीमत 60,99,690 रुपये (60.99 लाख रुपये) है। आपको 10 प्रतिशत यानी 6,09,969 रुपये (6.09 लाख रुपये) की डाउनपेमेंट करनी होगी, तो 5 साल तक हर महीने 1,13,958 रुपये (1.13 लाख रुपये) की EMI देनी पड़ेगी। इसके लिए आपको 54,89,721 रुपये (54.89 लाख रुपये) का लोन लेना पड़ेगा। इसपर आपको 9 फीसद का इंट्रेस्ट रेट भी देना पड़ेगा।

    विवरण राशि (रुपये में)
    Model Y Rear-Wheel Drive 59,89,000
    वाहन की कीमत (5% GST सहित) 59,89,000
    TCS 1% 59,890
    एडमिनिस्ट्रेशन और सर्विस फीस (18% GST सहित) 50,000
    अनुमानित रोड टैक्स और चार्जेस 7,000
    Fastag 800
    ऑन-रोड कीमत 61,06,690
       
    अनुमानित लोन भुगतान: ₹1,14,088 / माह
    (₹6,10,669 डाउन पेमेंट, 60 महीने, 9.00% APR, ₹61,06,690 खरीद मूल्य)

    Tesla Model Y लॉन्ग रेंज RWD वेरिएंट का फाइनेंस प्लान

    अगर आप Tesla Model Y लॉन्ग रेंज RWD वेरिएंट को खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। इसकी ऑन-रोड कीमत 69,14,690 रुपये (69.14 लाख रुपये) है। आपको 10 प्रतिशत यानी 6,90,769 रुपये (6.90 लाख रुपये) की डाउनपेमेंट करनी होगी, तो 5 साल तक हर महीने 1,29,053 रुपये (1.29 लाख रुपये) की EMI देनी पड़ेगी। इसके लिए आपको 62,16,921 रुपये (62.16 लाख रुपये) का लोन लेना पड़ेगा। इसपर आपको 9 फीसद का इंट्रेस्ट रेट भी देना पड़ेगा।

    विवरण राशि (रुपये में)
    Model Y Long Range Rear-Wheel Drive 67,89,000
    वाहन की कीमत (5% GST सहित) 67,89,000
    TCS 1% 67,890
    एडमिनिस्ट्रेशन और सर्विस फीस (18% GST सहित) 50,000
    अनुमानित रोड टैक्स और चार्जेस 7,000
    Fastag 800
    ऑन-रोड कीमत 69,14,690
       
    अनुमानित लोन भुगतान: ₹1,29,184 / माह
    (₹6,91,469 डाउन पेमेंट, 60 महीने, 9.00% APR, ₹69,14,690 खरीद मूल्य)

    यह भी पढ़ें- Tesla India Launch: सिर्फ 15 मिनट में होगी चार्ज, 622KM तक की रेंज, जानें हर वेरिएंट की कीमत