Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tesla Model Y Vs BYD Sealion 7: बैटरी, रेंज, फीचर्स और कीमत के मामले में किस Electric Car को खरीदना होगी समझदारी

    Updated: Thu, 17 Jul 2025 03:00 PM (IST)

    Tesla Model Y Vs BYD Sealion 7 भारत में कम कीमत वाली Electric Cars के साथ ही प्रीमियम सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली Electric SUVs को भी काफी पसंद किया जाता है। इस सेगमेंट में Tesla Model Y के साथ ही BYD Sealion7 को ऑफर किया जाता है। बैटरी रेंज फीचर्स और कीमत के मामले में दोनों में से किस गाड़ी को खरीदना चाहिए। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Tesla Model Y Vs BYD Sealion7: दोनों में से किसे खरीदें।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। जिस तरह भारतीय बाजार में इलेक्‍ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। उसे देखते हुए दुनिया के कई प्रमुख वाहन निर्माता भारतीय बाजार में अपनी कारों को पेश और लॉन्‍च कर रहे हैं। अमेरिका की प्रमुख इलेक्‍ट्रिक वाहन निर्माता टेस्‍ला भी भारत में 15 जुलाई 2025 से अपने सफर को शुरू कर चुकी है। निर्माता की ओर से लॉन्‍च की गई Tesla Model Y का मुकाबला BYD Sealion 7 से होता है। इन दोनों में से रेंज, फीचर्स और कीमत के मामले में खरीदना बेहतर होगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tesla Model Y Vs BYD Sealion 7 फीचर्स

    Tesla Model Y में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। इसमें 15.4 इंच टचस्‍क्रीन, हीटेड और वेंटिलेटिड सीट्स, एंबिएंट लाइट्स, रियर व्‍हील ड्राइव, नौ स्‍पीकर, एईबी, ब्‍लाइंड स्‍पॉट कॉलिजन वार्निंग, टिंटेड ग्‍लास रूफ जैसे कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है।

    वहीं BYD Sealion 7 में 12 स्‍पीकर, वायरलेस फोन चार्जर, वॉटर ड्रॉप टेल लैंप, व्‍हीकल टू लोड, 15.6 इंच रोटेटिंग इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, नापा लैदर सीट, वेंटिलेटिड और हीटेड सीट्स, 128 कलर एंबिएंट लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, हेड-अप डिस्‍प्‍ले जैसे कई फीचर्स दिए गए हैं। सेफ्टी के लिए इसमें 11 एयरबैग, ड्राइवर फटीग मॉनिटरिंग सिस्‍टम जैसे फीचर्स को दिया गया है।

    Tesla Model Y Vs BYD Sealion 7 रेंज

    Tesla Model Y को निर्माता की ओर से कम और लॉन्‍ग रेंज बैटरी के विकल्‍प के साथ ऑफर किया गया है। इस कार को सिंगल चार्ज के बाद 500 और 622 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

    वहीं BYD Sealion 7 में लगी बैटरी से इसे 567 किलोमीटर की NEDC रेंज मिलती है।

    Tesla Model Y Vs BYD Sealion 7 कीमत

    टेस्‍ला की मॉडल वाई की एक्‍स शोरूम कीमत 59.89 लाख रुपये रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट के तौर पर ऑफर किए जाने वाले लॉन्‍ग रेंज वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 67.89 लाख रुपये है।

    वहीं BYD Sealion 7 की एक्‍स शोरूम कीमत 48.9 लाख रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्‍च किया गया है। इस कीमत पर इसके प्रीमियम वेरिएंट को खरीदा जा सकता है। इसके परफॉर्मंस वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 54.90 लाख रुपये रखी गई है।