10 लाख रुपये से कम में खरीदनी है Diesel Cars, Tata से लेकर Kia तक ये कंपनियां देती हैं चार विकल्प
Diesel Cars under 10 Lakh Rupees प्रदूषण कम करने के लिए डीजल कारों के लिए भले ही कई तरह की पॉलिसी बनाई गई हो लेकिन कई लोग अभी भी ऐसी कारों को उपयोग करना पसंद करते हैं। अगर आप भी डीजल इंजन वाली कार खरीदने का मन बना रहे हैं तो 10 लाख रुपये की कीमत में किन चार विकल्पों पर विचार किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। पेट्रोल कारों के मुकाबले भले ही डीजल कारों की उम्र पांच साल कम हो। लेकिन कई लोग अभी भी डीजल इंजन वाली कारों को ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी डीजल इंजन वाली कार को खरीदने का मन बना रहे हैं और आपका बजट 10 लाख रुपये तक है, तो किन चार विकल्पों (Diesel Cars under 10 Lakhs) पर विचार किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Tata Altroz Facelift
टाटा मोटर्स की ओर से मई 2025 में Tata Altroz Facelift को लॉन्च किया गया है। निर्माता की ओर से इस गाड़ी को पेट्रोल, सीएनजी के साथ ही डीजल इंजन के साथ ऑफर किया जा रहा है। डीजल इंजन के साथ इस गाड़ी को खरीदने के लिए आपको 8.99 लाख रुपये एक्स शोरूम देने होंगे। इस गाड़ी में 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन मिलता है जिससे 90 पीएस की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ 5स्पीड ट्रांसमिशन दिया जाता है। खास बात यह है कि डीजल इंजन के विकल्प के साथ आने वाली यह इकलौती प्रीमियम हैचबैक कार है।
Kia Sonet
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता किआ मोटर्स की ओर से भी कई तकनीक के साथ कारों को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से सब फोर मीटर एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली Kia Sonet को डीजल इंजन के विकल्प के साथ भी ऑफर किया जाता है। इसमें छह स्पीड मैनुअल और टॉर्क कनवर्टर ऑटो ट्रांसमिशन को भी ऑफर किया जाता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
Mahindra XUV 3XO
महिंद्रा की कई एसयूवी में डीजल इंजन का विकल्प मिलता है। लेकिन XUV 3XO में भी 1.5 लीटर के डीजल इंजन का उपयोग किया जाता है। इस इंजन के साथ मैनुअल ट्रांसमिशन से 20.60 और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से 21.20 तक की माइलेज मिल सकती है। इसके डीजल इंजन वाले विकल्प की एक्स शोरूम कीमत 9.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।
Hyundai Venue
साउथ कोरियाई वाहन निर्माता हुंडई भी अपनी सब फोर मीटर एसयूवी वेन्यू को भी डीजल इंजन के साथ ऑफर करती है। इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का डीजल इंजन मिलता है। जिसके साथ छह स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है। इसकी एक्स शोरूम कीमत 10 लाख रुपये से थोड़ी ज्यादा 10.79 लाख रुपये है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।