Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    150cc इंजन वाली 5 सबसे सस्ती बाइक, Bajaj से लेकर Yamaha की मोटरसाइकिल हैं लिस्ट में शामिल

    Updated: Tue, 30 Jul 2024 01:00 PM (IST)

    Best 150cc bikes in india अगर आप एक पावरफुल और स्टाइलिश लुक के साथ अच्छे माइलेज वाली बाइक की तलाश कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। हम यहां पर 150cc की सेगमेंट में आने वाली टॉप 5 सबसे सस्ती बाइक के बारे में बता रहे हैं। हमारी इस लिस्ट में यमाहा से लेकर बजाज और होंडा की बाइक भी शामिल है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    Hero Image
    150cc सेगमेंट की सबसे सस्ती 5 बाइक की लिस्ट।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय मार्केट में 100cc से लेकर 125cc तक की बाइक भले ही सबसे ज्यादा बिकती हैं, लेकिन आप थोड़ी ज्यादा पावरफुल और स्टाइलिश लुक के साथ अच्छे माइलेज वाली बाइक लेना चाहते हैं, तो आप 150cc सेगमेंट की तरफ रूख कर सकते हैं। हम यहां पर आपको 150cc सेगमेंट बाइक्स के बारे में बता रहे हैं, जो कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। आइए जानते हैं इनके बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Honda Unicorn

    • कीमत- यह बाइक एक ही वेरिएंट में आती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,09,800 रुपये है।
    • कलर ऑप्शन- इंपीरियल रेड मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नियस ब्लैक और पर्ल साइरन ब्लू।
    • इंजन- होंडा यूनिकॉर्न में 162.71cc, एयर-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन लगाया गया है, जो 12.91 PS की पावर और 14.58 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
    • माइलेज- कंपनी दावा करती है कि उनकी यह बाइक 60 kmpl है।
    • अन्य फीचर्स- इसमें तीन-पॉड एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर और ओडोमीटर की जानकारी मिलती है। साथ ही इसमें टैकोमीटर और फ्यूल गेज के बारे में भी पता चलता है। इसके अलावा बाइक में इंजन किल स्विच, साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ कार्यक्षमता और सिंगल-चैनल एबीएस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Honda Unicorn

    यह भी पढ़ें- दो लाख की कम कीमत में आती हैं ये 5 बाइक, लिस्ट में Bullet 350 और KTM Duke शामिल

    Yamaha FZ-FI V3

    • कीमत- यह बाइक एक ही वेरिएंट में आती है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1,16,500 रुपये है।
    • कलर ऑप्शन- यह दो कलर ऑप्शन में आती है, जो मेटालिक ब्लैक, रेसिंग ब्लू है।
    • इंजन- इस बाइक में 149cc एयर-कूल्ड, SOHC, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है, जो 12.4PS की पावर और 13.3Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
    • माइलेज- यामाहा दावा करती है कि उनकी यह बाइक 49.3 kmpl का माइलेज देती है।
    • अन्य फीचर्स- यामाहा FZ-FI V3 के फीचर्स की बात करें तो इसे एंट्री-लेवल स्पोर्टी मोटरसाइकिल की तरह डिजाइन किया गया है। इसमें LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जिसमें स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, टैकोमीटर, क्लॉक, ट्रिप मीटर और फ्यूल गेज की जानकारी मिलती है। इसके अलावा इसमें इलेक्ट्रिक स्टार्ट के साथ, बाइक में साइड-स्टैंड इंजन कट-ऑफ फंक्शन भी दिया गया है। इतना ही नहीं यह बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, राइडिंग हिस्ट्री, ई-लॉक, पार्किंग रिकॉर्ड, लोकेट माई बाइक और हैजर्ड वार्निंग लाइट जैसे फीचर्स से लैस है।

    Yamaha FZ-FI V3

    Bajaj Pulsar 150

    • कीमत- बजाज की इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 1,10,419 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 1,15,418 रुपये है।
    • वेरिएंट- यह बाइक सिंगल डिस्क और ट्विन डिस्क ब्रेक वेरिएंट के साथ आती है।
    • कलर ऑप्शन- सिंगल डिस्क वेरिएंट में ब्लैक रेड, ब्लू, सिल्वर कलर ऑप्शन और ट्विन डिस्क वर्जन में सैफायर ब्लैक ब्लू, स्पार्कल ब्लैक रेड और स्पार्कल ब्लैक सिल्वर रंग में आती है।
    • इंजन- इस बाइक में 149.5 cc का इंजन दिया गया है, जो 14 PS की पावर और 13.25 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है।
    • माइलेज- बजाज दावा करती है कि उनकी Pulsar 150 का माइलेज 47.5kmpl है।
    • अन्य फीचर्स- बजाज पल्सर 150 में कई बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है। इसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, डुअल ट्रिपमीटर, ओडोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, फ्यूल गेज, क्लॉक और कॉल और एसएमएस अलर्ट के साथ बेसिक स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। बाइक में टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, हैलोजन हेडलाइट, बल्ब इंडिकेटर, एलईडी टेल लाइट और सिंगल-चैनल ABS दिए गए हैं।

    Bajaj Pulsar 150

    Hero Xtreme 160R

    • कीमत- हीरो एक्सट्रीम 160R की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,21,636 रुपये है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 1,32,832 रुपये है।
    • वेरिएंट- सिंगल डिस्क, डबल डिस्क।
    • कलर ऑप्शन- ग्रे रेड स्ट्राइप, पर्ल सिल्वर व्हाइट, इंडस्ट्रियल लाइट ग्रे, मैट एक्सिस ग्रे ब्लैक और मैट सैफायर ब्लू।
    • इंजन- इसमें सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, टू-वॉल्व, 163cc का इंजन लगाया गया है, जो 15.2PS की पावर और 14Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
    • माइलेज- कंपनी दावा करती है कि यह बाइक रियल-टाइम टेस्टेड माइलेज शहर में 55.47kmpl और हाईवे पर 47.38kmpl का माइलेज देती है।
    • अन्य फीचर्स- इसमें ऑल-एलईडी हेडलैंप, टेल लैंप और टर्न इंडिकेटर्स, स्प्लिट ग्रैब रेल, इंजन काउल, USB चार्जर और फुल-एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके टॉप-स्पेक वेरिएंट में एलसीडी इंस्ट्रूमेंट कंसोल इनकमिंग कॉल, एसएमएस अलर्ट और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी दी गई है।

    Hero Xtreme 160R

    TVS Apache RTR 160

    • कीमत- TVS Apache RTR 160 2V की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,20,420 रुपये से लेकर 1,28,720 रुपये तक है।
    • वेरिएंट- यह बाइक 5 वेरिएंट ऑप्शन में आती है। इन पांचों की किमत अलग-अलग है।
    • कलर ऑप्शन- ग्रे, मैट ब्लू, रेसिंग रेड, पर्ल व्हाइट और ग्लॉसी ब्लैक।
    • इंजन- TVS अपाचे RTR 160 2V में 159.7cc का एयर-कूल्ड टू-वॉल्व सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो 16.04PS की पावर और 12.7Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। बाइक 15.73 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।
    • माइलेज- यह बाइक शहर में 45.06kmpl और हाईवे पर 46.99kmpl का माइलेज देती है।
    • अन्य फीचर्स- यह बाइक ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आती है, जिसमें कॉल और SMS अलर्ट, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और क्रैश अलर्ट जैसी जानकारी मिलती है। इसमें ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी मिलती है, जो आपको क्लच या थ्रॉटल को मॉड्यूलेट किए बिना ट्रैफिक में आराम से चला सकते हैं।

    TVS Apache RTR 160

    यह भी पढ़ें- गाड़ी में Alloy Wheels को लगवाने के मिलते हैं बड़े फायदे, जंग से बचाव और ड्राइविंग को करते हैं बेहतर