Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    World Environment Day 2025: 20 लाख से कम कीमत में घर ला सकते हैं बेहतरीन Electric Car, रेंज की भी नहीं होगी टेंशन

    Updated: Thu, 05 Jun 2025 10:29 AM (IST)

    World Environment Day 2025 वायु प्रदूषण को कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहनों (EV) का उपयोग बढ़ रहा है। 20 लाख रुपये से कम कीमत में अगर आप भी कोई ईवी खरीदना चाहते हैं। तो किस निर्माता की ओर से किस कीमत और रेंज के साथ किस इलेक्ट्रिक कार को ऑफर किया जाता है। इसमें कितनी रेंज मिलती है। क्‍या कीमत है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    World Environment Day 2025 पर 20 लाख रुपये से कम की EVs खरीदें। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में बड़ी संख्‍या में कारों का उपयोग किया जाता है, जिससे वायु प्रदूषण होता है। इसे कम करने के लिए सरकार की ओर से तो कदम उठाए ही जा रहे हैं, आप भी ICE कारों की जगह EV सेगमेंट की कारों का उपयोग कर अपना योगदान दे सकते हैं। World Environment Day के मौके पर 20 लाख रुपये से कम कीमत में किन EVs को ऑफर (Electric Cars under 20 Lakh) किया जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Comet EV

    एमजी मोटर्स की ओर से देश की सबसे सस्‍ती इलेक्ट्रिक कार के तौर पर MG Comet EV की बिक्री की जाती है। इस कार को 7.35 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत के साथ ऑफर किया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 9.86 लाख रुपये है। सिंगल चार्ज में इसे 230 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

    Tata Tiago EV

    टाटा मोटर्स की ओर से भी टियागो ईवी को बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 11.14 लाख रुपये तक है। एक बार फुल चार्ज के बाद इसे 293 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

    MG Windsor EV

    एमजी की ओर से 20 लाख रुपये से कम कीमत में एक और EV को MG Windsor EV के तौर पर ऑफर किया जाता है। एक बार फुल चार्ज के बाद इस गाड़ी को 449 किलोमीटर तक की रेंज मिलती है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 14 लाख रुपये से शुरू होती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 18.10 लाख रुपये तक है।

    Mahindra XUV 400

    महिंद्रा की ओर से एक्‍सयूवी 400 को भी 20 लाख रुपये से कम कीमत में ऑफर किया जाता है। इस एसयूवी को सिंगल चार्ज में 456 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 15.49 लाख रुपये से शुरू हो जाती है।

    Hyundai Creta Electric

    हुंडई की ओर से क्रेटा एसयूवी को इलेक्ट्रिक वर्जन में भी बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को सिंगल चार्ज में 473 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसकी एक्‍स शोरूम कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 24.37 लाख रुपये तक है।