Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्कूटर का इंजन ऑयल अगर समय पर नहीं बदला तो हो सकता है भारी नुकसान! जानें वो बातें जो देती हैं सही संकेत

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 10:00 AM (IST)

    भारत में स्‍कूटर का सबसे ज्‍यादा उपयोग किया जाता है। ऐसे में स्कूटर बिना परेशानी चलता रहे इसका ध्‍यान भी रखना चाहिए। अगर स्‍कूटर के इंजन में किसी भी तरह की खराबी आ जाती है तो फिर उसे ठीक करवाने में समय और पैसे दोनों लगते हैं। स्‍कूटर के इंजन ऑयल को बदलने का सही क्‍या है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    स्‍कूटर में इंजन ऑयल को कब बदलना चाहिए। जानें पूरी डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हर महीने लाखों की संख्‍या में दो पहिया वाहनों की बिक्री की जाती है। इनमें स्‍कूटर सेगमेंट का भी बड़ा योगदान होता है। आम आदमी स्‍कूटर का उपयोग काफी ज्‍यादा करता है। ऐसे में स्‍कूटर के साथ लापरवाही बरतने पर नुकसान भी होता है। अगर आप भी स्‍कूटर का उपयोग करते हैं तो उसका इंजन ऑयल कब बदल देना चाहिए। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंजन से आए आवाज तो चेक करें

    अगर आपके स्‍कूटर को चलाते हुए इंजन से सामान्‍य से ज्‍यादा आवाज आने लगती है, तो ऐसी स्थिति में इंजन ऑयल को बदलना काफी जरूरी हो जाता है। जब भी स्‍कूटर में नया इंजन ऑयल डाला जाता है तो इंजन की आवाज काफी कम हो जाती है, लेकिन जब भी ऑयल खराब हो जाता है तो इंजन से आने वाली आवाज बढ़ने लगती है।

    ओवरहीट होने पर भी चेक करें

    अगर आपका स्‍कूटर चलते हुए काफी तेजी से ओवरहीट होने लगता है, तो भी इस बात की संभावना होती है कि इंजन ऑयल खराब हो गया हो। इसके साथ ही यह भी खतरा होता है कि इंजन में ऑयल का स्‍तर काफी कम हो गया हो। ऐसा होने पर इंजन को नुकसान होने का खतरा बढ़ जाता है। इसलिए ऐसे संकेत मिलने पर इंजन ऑयल को चेक कर उसे बदल देना चाहिए।

    पढ़ें मैनुअल बुक

    हर स्‍कूटर के साथ निर्माता की ओर से मैनुअल बुक या ई-मैनुअल को दिया जाता है। जिसमें इस बात की जानकारी होती है कि स्‍कूटर में किस तरह के इंजन ऑयल का उपयोग करना चाहिए और इसे कब बदलना चाहिए। अगर आपको इस बात की जानकारी नहीं है तो कंपनी के सर्विस सेंटर पर जाकर भी अपने स्‍कूटर के इंजन ऑयल को बदलने की जानकारी को लिया जा सकता है। कई स्‍कूटर में कंपनियों की ओर से हर तीन हजार किलोमीटर पर इंजन ऑयल बदलने की सलाह दी जाती है।

    समय का रखें ध्‍यान

    अगर आप अपने स्‍कूटर का कम उपयोग करते हैं, तो भी इसके इंजन ऑयल को एक निश्‍चित समय पर बदल देना बेहतर होता है। निर्माताओं की ओर से हमेशा इस बात की जानकारी दी जाती है कि कितने किलोमीटर चलाने के बाद इंजन ऑयल को बदलना चाहिए। इसके साथ ही वाहन निर्माताओं की ओर से यह भी बताया जाता है कि अगर स्‍कूटर को कम चलाया जाता है तो फिर कितने महीने में इंजन ऑयल को बदलना बेहतर होता है। इसलिए अगर आप भी अपने स्‍कूटर को कम चलाते हैं तो फिर कम से कम छह महीने के बाद इंजन ऑयल को बदला जा सकता है।