Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Car Insurance क्यों होता है जरूरी? क्‍या हैं इसके फायदे और एड-ऑन कवर से कैसे बचेंगे हजारों रुपये

    Updated: Fri, 29 Aug 2025 10:55 AM (IST)

    Car Insurance देश में हर महीने कई कारों के साथ सड़क हादसे हो जाते हैं। जिनमें कारों को काफी नुकसान पहुंचता है। हादसे में हुए नुकसान की भरपाई इंश्‍योरेंस कंपनी करती है। लेकिन अगर इंश्‍योरेंस ही न हो तो फिर पैसा खर्च करना पड़ता है। क्‍यों कार इंश्‍योरेंस जरूरी होता है इसके साथ कौन से एड ऑन कवर लेने से कार पूरी तरह सुरक्षित होती हैं। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    कार इंश्‍योरेंस को करवाना क्‍यों होता है जरूरी। जानें डिटेल।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। देश में हर महीने बड़ी संख्‍या में सड़क हादसे होते हैं। जिनमें बड़ी संख्‍या कारों की भी होती है। हादसे के कार को ठीक करवाने के लिए इंश्‍योरेंस क्‍लेम लिया जाता है। लेकिन अगर इसे न खरीदा जाए तो फिर नुकसान खुद उठाना होता है। कार के लिए इंश्‍योरेंस क्‍यों जरूरी होता है। साथ ही इंश्‍योरेंस के साथ मिलने वाले एड ऑन कवर कितनी तरह के होते हैं और इनका क्‍या फायदा होता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्‍यों है जरूरी कार इंश्‍योरेंस 

    देश में हर कार के लिए इंश्‍योरेंस का वेलिड होना काफी जरूरी होता है। अगर कार चोरी हो जाए, दुर्घटनाग्रस्‍त हो जाए या फिर प्राकृतिक आपदा जैसी स्थिति में कार को नुकसान पहुंच जाए तो उसे ठीक करवाने में लगने वाले पैसे को इंश्‍योरेंस कंपनी से लिया जाता है। जिससे खुद की जेब पर असर नहीं होता। इसके अलावा अगर वेलिड इंश्‍योरेंस पॉलिसी हो तो फिर पुलिस की ओर से की जाने वाली कार्रवाई से भी बचा जा सकता है।

    होते हैं कितने प्रकार के इंश्‍योरेंस

    इंश्‍योरेंस कंपनियों की ओर से आमतौर पर दो ही तरह के इंश्‍योरेंस ऑफर किए जाते हैं। इनमें कॉम्‍प्रिहेंसिव और थर्ड पार्टी कार इंश्‍योरेंस होते हैं। दो तरह की इंश्‍योरेंस के साथ ही कंपनियों की ओर से कई तरह के एड ऑन कवर्स को भी ऑफर किया जाता है। 

    होते हैं कितने एड ऑन कवर

    इंश्‍योरेंस कंपनियों की ओर से किसी भी कार के लिए कई तरह के एड ऑन कवर ऑफर किए जाते हैं। जिनमें जीरो डैप, पर्सनल कवर, इंजन प्रोटेक्‍शन, की रिप्‍लेसमेंट, एनसीबी प्रोटेक्‍शन और रोड साइड असिस्‍टेंस जैसे एड ऑन कवर शामिल होते हैं। ग्राहक की ओर से जिस भी एड ऑन को चुना जाता है, उसके मुताबिक ही इंश्‍योरेंस पॉलिसी के प्रीमियम में बढ़ोतरी हो जाती है।

    क्‍या है एड ऑन कवर का फायदा

    अगर कोई भी व्‍यक्ति अपनी कार के लिए इंश्‍योरेंस लेते हुए एड ऑन के विकल्‍प को भी चुनता है, तो उसे कई तरह के फायदे भी मिलते हैं। नाम के मुताबिक रोड साइड असिस्‍टेंस कवर लेने के बाद अगर कार बीच सड़क में खराब हो जाती है, तो कंपनी की ओर से मदद भेजी जाती है। वहीं की रिप्‍लेंसमेंट कवर में गाड़ी की चाबी खो जाने पर नई चाबी बनवाने के लिए क्‍लेम लिया जा सकता है। जीरो डैप एड ऑन लेने के कारण अगर कार में किसी भी तरह का नुकसान होता है, तो सिर्फ फाइल चार्ज देने के बाद ही कार को ठीक करवाया जा सकता है।