Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamaha Fascino S 125 Hybrid Vs Suzuki Access 125: जानें कौन-सा स्कूटर है बेहतर?

    Yamaha Fascino S 125 Hybrid Vs Suzuki Access 125 यामाहा ने हाल में Fascino S 125 हाइब्रिड को लॉन्च किया गया है जिसकी शुरुआती कीमत 102790 रुपये है। इसका मुकाबला Suzuki Access 125 से है जो 101900 रुपये में उपलब्ध है। Fascino में नियो-रेट्रो डिजाइन है जबकि Access 125 का डिजाइन सरल है। Fascino में 125cc का हाइब्रिड इंजन है जबकि Access 125 में दमदार परफॉरमेंस वाला इंजन है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Tue, 19 Aug 2025 02:42 PM (IST)
    Hero Image
    Yamaha Fascino S 125 Hybrid Vs Suzuki Access 125

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। हाल ही में भारतीय बाजार में Yamaha Fascino S 125 Hybrid को लॉन्च किया गया है। इसके हाइब्रिड वर्जन के डिजाइन से लेकर फीचर्स तक में हल्के बदलाव देखने के लिए मिले हैं। भारत में इसका मुकाबला Suzuki Access 125 से देखने के लिए मिलता है। हम यहां पर आपको इन दोनों स्कूटर (Yamaha Fascino S 125 Hybrid Vs Suzuki Access 125) की कीमत, डिजाइन, इंजन और फीचर्स की तुलना करते हुए बता रहे हैं कि कौन बेहतर है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Yamaha Fascino S 125 Hybrid Vs Suzuki Access 125: कीमत

    2025 Yamaha Fascino S 125 Hybrid को 1,02,790 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है, जबकि Suzuki Access 125 को भारत में 1,01,900 रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है।

    Yamaha Fascino S 125 Hybrid Vs Suzuki Access 125: डिजाइन

    • Yamaha Fascino S 125 Fi Hybrid को नियो-रेट्रो डिजाइन में लेकर आया गया है। इसमें घुमावदार हेडलाइट, छह-स्पोक अलॉय व्हील्स और लगभग सभी बॉडी पैनल पर चिकनी डिजाइन लाइनें और नीचे की तरफ झुका हुआ टेल सेक्शन दिया गया है। इसे केवल एक ही कलर स्कीम मैट लाइट ग्रे मेटैलिक में लेकर आया गया है।
    • Suzuki Access 125 का डिजाइन थोड़ा साधारण है। इसमें बॉक्सी हेडलाइट और क्रीज्ड बॉडी पैनल स्कूटर दिया गया है, जो इसे शार्प लुक देने का काम करते हैं। इसे पांच कलर ऑप्शन पर्ल मैट एक्वा सिल्वर, सॉलिड आइस ग्रीन, मेटैलिक मैट स्टेलर ब्लू, पर्ल ग्रेस व्हाइट और मेटैलिक मैट ब्लैक नंबर 2 में ऑफर किया जाता है।

    Yamaha Fascino S 125 Hybrid Vs Suzuki Access 125: इंजन

    • Yamaha Fascino S 125 Hybrid में 125cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर माइल्ड-हाइब्रिड इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 8.2PS की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें स्मार्ट मोटर जेनरेटर दिया गया है, जो एक इलेक्ट्रिक स्टार्टर के रूप में भी काम करता है। यह स्कूटर को एक्सेलरेशन में एक छोटा बूस्ट देता है, जिससे यह शहर में ट्रैफिक को थोड़ा तेज हो जाता है। इसमें स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम भी है जो आइडल होने या रुकने पर इंजन को बंद कर देता है और थ्रॉटल घुमाने पर इसे चालू कर देता है। यह माइलेज में सुधार करता है, खासकर भारी स्टॉप-एंड-गो ट्रैफिक वाली सड़कों पर सवारी करते समय।
    • Suzuki Access 125 में 125cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर मोटर इंजन दिया गया है, जो 8.4PS की पावर और 10.2Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें हाइब्रिड सिस्टम नहीं है, लेकिन यह अपनी दमदार परफॉरमेंस के लिए जानी जाती है। Access 125 में भी एक स्टॉप-स्टॉप सिस्टम मिलता है।

    Yamaha Fascino S 125 Hybrid Vs Suzuki Access 125: अंडरपिनिंग्स

    • Yamaha Fascino S 125 Hybrid में टेलिस्कोपिक फोर्क और एक प्रीलोड-एडजस्टेबल शॉक एब्जॉर्बर दिया गया है। इसमें 12-इंच के फ्रंट और 10-इंच के रियर अलॉय व्हील सेटअप दिया गया है। इसमें अलॉय पर गोल्डन फिनिश भी मिलती है। इसमें एक 190 मिमी का फ्रंट डिस्क ब्रेक और एक 130 मिमी का रियर ड्रम ब्रेक दिया गया है। इसमें 5.2-लीटर का फ्यूल टैंक और 21-लीटर का अंडरसीट स्टोरेज है।
    • Suzuki Access 125 में भी Fascino के समान सस्पेंशन, ब्रेक और व्हील साइज दिया जाता है। इसके रियर व्हील में 90-सेक्शन टायर दिया गया है। इसके अलॉय व्हील का डिजाइन सिंपल है, जो ग्रे कलर के फिनिश में आता है। इसमें 24.4-लीटर के बड़े अंडरसीट स्टोरेज दिया जाता है, जो Fascino से ज्यादा है।

    Yamaha Fascino S 125 Hybrid Vs Suzuki Access 125: फीचर्स

    • Yamaha Fascino S 125 Hybrid में 5-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट और म्यूजिक कंट्रोल दिया गया है। इसमें आंसरबैक फंक्शन भी दिया गया है, जो रिमोट से एक्टिवेट होने पर, इसके हॉर्न के साथ-साथ इसके इंडिकेटर्स को भी ऑन करता है। इसमें एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप भी दिया जाता है।
    • Suzuki Access 125 में थोड़ा छोटा 4.2-इंच का TFT इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाता है। इसमें भी टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, एक ऑल-LED लाइटिंग सेटअप, कॉल और SMS अलर्ट जैसी सुविधाएं मिलती है। यह यूजर्स को पार्क की गई लोकेशन की जानकारी, साथ ही तेज गति और मौसम अलर्ट जैसी बाकी फीचर्स दिया जाता है। इसमें USB चार्जिंग पोर्ट के साथ एप्रन-माउंटेड कैबिन और एक एक्सटर्नल फ्यूल फिलर भी मिलता है।

    यह भी पढ़ें- 2026 Kawasaki KLX230 vs Hero Xpulse 210: कौन है बेहतर ऑफ-रोडर मोटरसाइकिल?