Bajaj Chetak C25 Video Review: एक लाख में भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर? रेंज, फीचर्स और कीमत के मामले में कैसी, देखिएं रिव्यू
Bajaj Chetak C25 Video Review: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में बजाज ऑटो ने अपना नया चेतक सी25 लॉन्च किया है। यह कंपनी की नई 25 सीरीज का पहला मॉ ...और पढ़ें
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर सेगमेंट में 1 लाख रुपये वाला प्राइस पॉइंट इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है। यही वजह है कि हर बड़ा ब्रांड इस रेंज में अपने सबसे दमदार प्रोडक्ट उतारने की कोशिश कर रहा है। अब इसी रेस में Bajaj Auto ने लॉन्च किया है अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Bajaj Chetak C25, जो कंपनी की नई 25 Series का पहला मॉडल है। सब्सिडी के बाद इसकी कीमत ₹91,399 रखी गई है, जबकि एक्स-शोरूम प्राइस ₹96,399 है। कंपनी का दावा है कि यह स्कूटर “ग्राउंड-अप” यानी पूरी तरह नए प्लेटफॉर्म पर तैयार किया गया है। Ola Electric के हालिया डाउनफॉल के बाद Bajaj का मार्केट शेयर बढ़ा है और Chetak C25 उसी बढ़त को आगे ले जाने की कोशिश करता दिख रहा है। हमने इसे पुणे में चलाकर देखा और इस रिव्यू में जानेंगे इसकी रेंज, फीचर्स, परफॉर्मेंस और क्या यह वाकई एक भरोसेमंद बजट EV ऑप्शन है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।