Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hero Vida VX2 Ride Video Review: जानिए कैसा है हीरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर

    Hero Vida VX2 Ride Video Review हीरो Vida VX2 एक इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो किफायती दाम में अच्छी परफॉर्मेंस देता है। बैटरी एज़ ए सर्विस मॉडल के साथ इसे केवल 45000 रुपये में खरीदा जा सकता है। यह स्कूटर LED लाइटिंग TFT स्क्रीन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स से भरपूर है। Plus वेरिएंट 142 किमी और Go वेरिएंट 92 किमी की रेंज देता है।

    By Mrityunjay Chaudhary Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Sat, 12 Jul 2025 12:32 PM (IST)
    Hero Image
    Hero Vida VX2 किफायती कीमत में दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Hero Vida VX2 एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो बजट और परफॉर्मेंस के बीच सही संतुलन बनाने की कोशिश करता है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है ‘Battery as a Service’ मॉडल, जिससे इसे सिर्फ 45,000 रुपये में घर ले जाया जा सकता है। Go और Plus दो वेरिएंट्स में आने वाला ये स्कूटर LED लाइटिंग, 4.3 इंच की TFT स्क्रीन, Bluetooth कनेक्टिविटी और 27 से 33 लीटर तक के बूट स्पेस जैसी खूबियों से लैस है। Plus वेरिएंट में 3.4 kWh की ड्यूल बैटरी मिलती है जो 142 किमी की रेंज देती है, जबकि Go वेरिएंट में 92 किमी तक की रेंज मिलती है। परफॉर्मेंस की बात करें तो 6 kW मोटर और 25 Nm टॉर्क इसे 3.1 सेकंड में 0 से 40 किमी/घंटा तक पहुंचा देती है। सस्पेंशन कंफर्टेबल है और सीटिंग भी लंबी राइड्स के लिए ठीक है। हालांकि, एक कमज़ोरी इसकी मोटर की आवाज़ है, जो इलेक्ट्रिक स्कूटर में अपेक्षित साइलेंस को तोड़ती है। Go वेरिएंट में सिर्फ ड्रम ब्रेक हैं, जो थोड़े सीमित लगते हैं। इसे हाल ही में हमारी जागरण हाईटेक को चलाने के लिए मिली। यहां पर हम आपको Hero Vida VX2 का वीडियो रिव्यू में बता रहे हैं कि यह इलेक्ट्रिक स्कूटर कैसा है?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- 2025 Simple One First Ride Review: ज्‍यादा फीचर्स और रेंज के साथ आया स्‍कूटर, क्‍या खरीदने में होगी समझदारी?