Maruti Suzuki Dzire AMT Long Term Review: 5स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली डिजायर खरीदना किसके लिए बेहतर होगा, जानें डिटेल
Maruti Suzuki Dzire AGS Long Term Review मारुति सुजुकी की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान कार के तौर पर डिजायर की नई जेनरेशन को 2024 के आखिर में ही लॉन्च किया गया था। 2025 में अगर सेडान कार को खरीदने का विचार कर रहे हैं तो इस कार के AGS वेरिएंट को खरीदना आपके लिए कितना फायदेमंद साबित हो सकता है। आइए जानते हैं।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश में हर महीने लाखों की संख्या में वाहनों की बिक्री की जाती है। जिनमें से मारुति सुजुकी की कारों की भी बड़ी संख्या होती है। निर्माता की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में Maruti Dzire की बिक्री की जाती है। हाल में ही इस सेडान कार को B NCAP की ओर से क्रैश टेस्ट में 5स्टार रेटिंग दी गई है। जिसके कुछ समय पहले ही सेडान कार को हमने करीब दो हफ्तों तक 500 किलोमीटर से ज्यादा तक चलाया। हमने इस कार को शहर की भीड़ और हाइवे की खुली सड़कों पर भी परखने की कोशिश की। इस दौरान यह कार हमें कितना प्रभावित कर पाई। क्या 2025 में इस कार के AGS वेरिएंट को खरीदना आपके लिए सही होगा या नहीं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
कैसी है Maruti Dzire AGS
मारुति की ओर से कॉम्पैक्ट सेडान कार सेगमेंट में डिजायर की बिक्री की जाती है। इस कार को मैनुअल के साथ ही AGS वेरिएंट के साथ भी ऑफर किया जाता है। डिजाइन के बारे में बात करें तो अब यह पहले के मुकाबले ज्यादा प्रीमियम दिखाई देती है। साथ ही इसके डिजाइन को स्विफ्ट की तरह भी नहीं रखा गया है। कार फ्रंट में एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स, फॉग लैंप, क्रोम के साथ फ्रंट ग्रिल के साथ आती है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह अपने सेगमेंट की अन्य कारों के मुकाबले भी काफी बेहतर और प्रीमियम लुक के साथ आती है।
कैसे हैं फीचर्स
मारुति की डिजायर कार में पहले के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। नई जेनरेशन डिजायर में अब एलईडी हेडलाइट्स के साथ ही फॉग लैंप, पार्किंग सेंसर, 360 डिग्री कैमरा, रिवर्स पार्किंग कैमरा, नौ इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, टॉगल बटन के साथ एसी यूनिट, सेगमेंट में पहली बार सिंगल पेन सनरूफ जैसे कई फीचर्स को ऑफर किया जा रहा है। कार के रियर में बैठ कर सफर करने वालों के लिए रियर एसी वेंट भी दिया गया है जो गर्मी के मौसम में काफी राहत देता है। कार में मिलने वाला इंफोटेनमेंट सिस्टम रियल टाइम में कई जानकारी देता है जिसमें टीपीएमएस, एवरेज स्पीड, माइलेज आदि शामिल हैं। इसके साथ ही इसका टच भी अच्छा है। हालांकि कुछ फीचर्स की कमी इसमें महसूस होती है, जिसमें फ्रंट आर्म रेस्ट और एंबिएंट लाइट शामिल है।
कितना दमदार प्रदर्शन
Maruti Dzire की नई जेनरेशन को नए इंजन के साथ ऑफर किया जा रहा है। अब इसमें जेड सीरीज का नया इंजन मिलता है जो चार की जगह तीन सिलेंडर के साथ आता है। हमने इसके AGS वेरिएंट को टेस्ट किया। ट्रैफिक के दौरान यह चलाने में काफी आरामदायक है और हाइवे पर भी इसे चलाने में किसी तरह की परेशानी नहीं लगी। हालांकि कभी कभी ओवरटेक के समय पावर की कमी थोड़ी सी महसूस होती है, लेकिन जल्द ही नया इंजन इस परेशानी को भी दूर कर देता है। इसके अलावा इसका AGS अभी तक के बाकी कारों के साथ आने वाले AGS के मुकाबले काफी ज्यादा बेहतर लगा। गियर शिफ्टिंग काफी आसानी से होती है और जरुरत पड़ने पर इसे मैनुअल कार की तरह भी चलाया जा सकता है जो कि काफी अच्छी बात लगती है। कार में क्रूज कंट्रोल को भी दिया गया है लेकिन इसमें भी स्विफ्ट की तरह ही हमें महसूस हुआ कि जब क्रूज कंट्रोल की स्पीड को कम किया जाता है तो वह तेजी से नहीं होती, जिससे क्लच या ब्रेक लगाकर इस फीचर को डी एक्टिवेट करना पड़ता है। इस सेगमेंट में आने वाली होंडा अमेज के मुकाबले मारुति डिजायर का स्टेयरिंग रिस्पांस भी काफी अच्छा लगा। इसे ट्रैफिक में चलाना जितना आसान लगता है उतना की आसान इसे खुली सड़कों पर तेज स्पीड में चलाना भी है।
कितनी है माइलेज
माइलेज की बात करें तो मारुति डिजायर को हमने तेज गर्मी के मौसम में दिल्ली में शाम को 5 से 8 बजे और सुबह 8 से 11 बजे के बीच भी चलाया। इस समय दिल्ली एनसीआर में काफी ज्यादा ट्रैफिक होता है और कार को बंपर टू बंपर ट्रैफिक में चलाना पड़ता है। वहीं हमने इसे रात के समय खुली सड़कों और नेशनल हाइवे पर भी चलाया। ऐसे में हमें 15 से 17 किलोमीटर प्रति लीटर की औसत माइलेज मिली। जो AGS ट्रांसमिशन के साथ काफी अच्छी है। हाइवे पर इसकी माइलेज करीब 20 से 21 किलोमीटर प्रति लीटर तक मिल सकती है।
समीक्षा
अगर आप अपने लिए ऐसी कार खरीदने का मन बना रहे हैं जिसमें एसयूवी के मुकाबले ज्यादा आरामदायक सीटें हों, सामान रखने के लिए 382 लीटर का बू ट स्पेस मिले। शहर या हाइवे कहीं पर भी चलाने के लिए AGS ट्रांसमिशन मिले, सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, एलईडी लाइट्स, बेहतर एनवीएच लेवल केबिन, बेहतर कंट्रोल, अच्छा माइलेज और इंफोटेनमेंट सिस्टम मिले। साथ ही Bharat NCAP की ओर से दी गई 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग की सुरक्षा भी मिले तो आप बिना संकोच Maruti Suzuki Dzire AGS को खरीद सकते हैं।
लेकिन अगर आपको एक ऐसी कार चाहिए जो एसयूवी की तरह दिखाई दे। फर्म सीट्स चाहिए, पैनोरमिक सनरूफ पसंद है। ADAS जैसे फीचर को कार में चाहते हैं तो फिर आप अन्य सेडान और एसयूवी के विकल्पों पर विचार कर सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।