Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Victoris First Look Video Review: वीडियो में देखें मारुति की नई SUV विक्टोरिस की पूरी डिटेल

    Updated: Wed, 03 Sep 2025 07:55 PM (IST)

    Maruti Suzuki ने भारतीय बाजार में अपनी नई मिड-साइड SUV Victoris को पेश किया है। यह हाइपर-कनेक्टेड टेक्नोलॉजी बेहतरीन सेफ्टी और फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन के साथ आती है। विक्टोरिस में पेट्रोल स्ट्रांग हाइब्रिड ऑल ग्रिप सेलेक्ट (4x4) और S-CNG जैसे इंजन विकल्प मिलते हैं। यह मारुति की पहली कार है जिसमें लेवल 2 ADAS फीचर दिया गया है। इस SUV के फर्स्ट लुक वीडियो में इसके बारे में विस्तार से जानें।

    Hero Image
    Maruti Suzuki Victoris नई मिड-साइड SUV भारत में पेश।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। Maruti Suzuki ने भारतीय बाजार में अपनी नई मिड-साइड SUV Victoris को पेश किया है। कंपनी इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लेकर आई है। इसमें हाइपर-कनेक्टेड टेक्नोलॉजी, बेहतरीन सेफ्टी, फ्यूचरिस्टिक डिज़ाइन और रोमांचक परफॉर्मेंस के शानदार कॉम्बीनेशन दिया गया है। इसमें आपके लिए पेट्रोल, स्ट्रांग हाइब्रिड, ऑल ग्रिप सेलेक्ट (4x4) और S-CNG तकनीक जैसे कई इंजन ऑप्शन दिए गए हैं। वहीं, यह मारुति की पहली कार है, जिसमें लेवल 2 ADAS फीचर दिया गया है। इसके बारे में वीडियो के जरिए विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Maruti Suzuki Victoris के फर्स्ट लुक का वीडियो देखिएं