MG Cyberster Video Review: कैसी है भारत की पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार लॉन्च, जानें ट्रैक पर कैसा है परफॉर्मेंस
MG Cyberster Video Review स्पोर्ट्स कार के शौकीनों के लिए MG Cyberster एक शानदार इलेक्ट्रिक विकल्प है। ब्रिटिश निर्माता MG Motors ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster लॉन्च की है। जागरण हाई-टेक टीम ने बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर इसका ट्रैक रिव्यू किया। कन्वर्टिबल डिजाइन और फ्यूचरिस्टिक स्टाइलिंग के साथ यह कार ट्रैक पर भी दमदार परफॉर्मेंस देती है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। अगर आप स्पोर्ट्स कार के दीवाने हैं और अब इलेक्ट्रिक ऑप्शन की तलाश में हैं, तो MG Cyberster आपके लिए एक बड़ा सरप्राइज लेकर आई है। ब्रिटिश निर्माता MG Motors ने भारत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार Cyberster को लॉन्च किया है। हमारी जागरण हाई-टेक टीम ने इसे बुद्ध इंटरनेशनल सर्किट पर ट्रैक (MG Cyberster Track Drive Video Review) पर दौड़ाया। कन्वर्टिबल डिजाइन, सिजर डोर्स और फ्यूचरिस्टिक स्टाइलिंग इसे न सिर्फ भीड़ से अलग बनाते हैं, बल्कि इसका ट्रैक पर परफॉर्मेंस भी वाकई शानदार है। इस वीडियो रिव्यू में हम MG Cyberster की हैंडलिंग, ब्रेकिंग, स्टेबिलिटी और एक्सीलरेशन का डिटेल अनुभव साझा कर रहे हैं। आइए जानते हैं कि MG Cyberster कितनी दमदार है?
देखिए MG Cyberster का वीडियो रिव्यू
यह भी पढ़ें- MG Cyberster Track Review: कैसी है एमजी की साइबरस्टर, ड्राइविंग में कितनी बेहतर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।