Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG M9 EV Video Review: कैसी भारत की सबसे लंबी इलेक्ट्रिक MPV, क्या Vellfire और Carvina को छोड़ देगी पीछे?

    MG M9 भारत में सबसे लंबी और चौड़ी इलेक्ट्रिक MPV है जो टोयोटा वेलफायर जैसी प्रीमियम गाड़ियों को भी टक्कर देती है। यह कार आराम लग्जरी और आधुनिक फीचर्स का एक शानदार मिश्रण है। अगर आप परिवार के साथ लंबी यात्राओं के लिए एक आरामदायक गाड़ी ढूंढ रहे हैं तो MG M9 एक अच्छा विकल्प है। यह गाड़ी आपको भरपूर जगह और यादगार यात्रा का अनुभव देगी।

    By Jagran News Edited By: Mrityunjay Chaudhary Updated: Fri, 11 Jul 2025 12:58 PM (IST)
    Hero Image
    MG M9 भारत की सबसे आरामदायक इलेक्ट्रिक MPV

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। MG M9, एक ऐसी मल्टी-पर्पस व्हीकल (MPV) जो भारत में अपने सेगमेंट में सबसे लंबी, चौड़ी और सबसे ज़्यादा व्हीलबेस वाली इलेक्ट्रिक कार है, जो Toyota Vellfire जैसी प्रीमियम MPV को भी पीछे छोड़ देती है। यह सिर्फ एक कार नहीं, बल्कि आराम, लग्जरी और अत्याधुनिक फीचर्स का बेहतरीन कॉम्बीनेशन है। अगर आप एक ऐसी गाड़ी की तलाश में हैं जो परिवार के साथ लंबी यात्राओं को भी आरामदायक बना दे, तो MG M9 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकती है। इस गाड़ी में आपको ना सिर्फ भरपूर जगह मिलेगी, बल्कि इसका हर फीचर आपकी यात्रा को यादगार बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। इस वीडियो में हम आपको MG M9 की खुबियों के बारे में विस्तार में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें- BMW 2 Series Gran Coupe Video Review: कितनी दमदार है बीएमडब्‍ल्‍यू की नई प्रीमियम कार, वीडियो में देखें