MG Windsor Pro Video Review: बड़ी बैटरी वाली विंडसर प्रो में क्या है खास?
जेएसडब्ल्यू एमजी विंडसर प्रो को भारतीय बाजार में 6 मई 2025 को लॉन्च किया गया। विंडसर प्रो में 52.9 KWh की बड़ी बैटरी है जो 449 किलोमीटर तक की रेंज देती है। इसमें ड्यूल टोन इंटीरियर और 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम भी है। नई विंडसर प्रो (MG Windsor Pro Review) को चलाने का मौका मिला और इसे कई मायनों में परखने की कोशिश की गई।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। JSW MG Windsor Pro को भारतीय बाजार में 6 मई, 2025 को लॉन्च किया गया। इसमें पहले से ज्यादा कई बेहतरीन फीचर्स दिए गए हैं, जिसकी वजह से यह पहले से ज्यादा बेहतरीन हो गई है। इतना ही नहीं विंडसर प्रो में नए ADAS फीचर्स भी दिए गए हैं, जिसकी बैजिंग आपको कार के रियर साइड में भी देखने के लिए मिलती है। इसमें 52.9 KWh की बड़ी बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 449 किलोमीटर तक का रेंज देगी। इसके फीचर्स की बात करें, तो यह ड्यूल टोन इंटीरियर, V2L और V2V को भी दिया गया है। इसके अलावा इसमें एंबिएंट लाइट, इनफिनिटी ग्लास रूफ, फ्रंट सीट वेंटिलेशन, 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, चार स्पीकर, चार ट्विटर, सब वूफर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वारयलेस स्मार्टफोन चार्जर, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स,वुडन फिनिश, 604 लीटर बूट स्पेस, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेल लाइट्स, कनेक्टिड डीआरएल, पावर्ड टेलगेट, 19 इंच अलॉय व्हील्स, ग्लास एंटीना, फ्लश डोर हैंडल जैसी सुविधाओं से लैस है। इसे हाल ही में नई विंडसर प्रो (MG Windsor Pro Review) को चलाने का मौका मिला। जिसे हमने सीमित समय के साथ कई मायनों में परखने की कोशिश की। नीचे दिए वीडियो में हमने बताया है कि क्या यह इलेक्ट्रिक कार आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती है या नहीं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।