Renault Kiger Facelift Review: क्या रेनो काइगर फेसलिफ्ट बनेगी पहली पसंद? खरीदने में होगी कितनी समझदारी
Renault Kiger Facelift Review रेनो की ओर से काइगर के फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में हाल में ही लॉन्च किया गया है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी में किस तरह के बदलाव किए गए हैं। कैसे फीचर्स दिए गए हैं। कितना दमदार इंजन दिया गया है। क्या इसे खरीदना आपके लिए फायदेमंद हो सकता है या फिर अन्य विकल्पों पर विचार करना चाहिए। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट में कई निर्माताओं की ओर से अपने उत्पादों की बिक्री की जाती है। रेनो की ओर से भी इस सेगमेंट में काइगर के फेसलिफ्ट को लॉन्च किया गया है। एसयूवी के फेसलिफ्ट के लॉन्च के बाद इसे पहली बार सीमित समय के लिए ट्रैक पर चलाकर (Renault Kiger Facelift First Drive Review) देखा। जिस दौरान इसे कई मायनों में परखने की कोशिश की। क्या यह एसयूवी फेसलिफ्ट के बाद आपके लिए फायदे का सौदा हो सकती है या नहीं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं।
Renault Kiger Facelift हुई लॉन्च
रेनो की ओर से अगस्त महीने में ही अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी काइगर के फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में लॉन्च किया है। लॉन्च के बाद ही हमें इस एसयूवी को सीमित समय के लिए चलाने का मौका मिला। इसे चलाने के दौरान हमने डिजाइन, इंजन, फीचर्स और कम्फर्ट की कसौटियों पर इसे परखने की कोशिश की।
Renault Kiger Design And Looks
रेनो की ओर से काइगर के फेसलिफ्ट को पहले के मुकाबले ज्यादा बेहतर बनाने की कोशिश की गई है। एसयूवी के फ्रंट को देखकर आपको इस बात का अंदाजा मिल जाएगा कि अपने पुराने वर्जन के मुकाबले थोड़ी अलग और बेहतर नजर आती है। एसयूवी को अब रेनो के नए लोगो के साथ ऑफर किया गया है। इसमें 405 लीटर की क्षमता का बूट स्पेस दिया गया है, जिसमें ज्यादा सामान को आसानी से रखा जा सकता है। इसके अलावा इसमें डबल ग्लोव बॉक्स दिया गया है, जिससे छोटे छोटे सामान को रखने में भी परेशानी नहीं होती।
Renault Kiger Facelift फीचर्स
रेनो की ओर से पुराने वर्जन के मुकाबले फेसलिफ्ट में कई बेहतरीन फीचर्स को दिया गया है। रेनो ने इसके फ्रंट को पूरी तरह से बदलने की कोशिश की है। अब इसमें एलईडी हेडलाइट्स के साथ ही एलईडी फॉग लैंप दिए गए हैं। रेन सेंसिंग वाइपर, मल्टी कैमरा, 16 इंच अलॉय व्हील्स, रेड ब्रेक कैलिपर्स, रूफ रेल, शॉर्क फिन एंटीना, ड्यूल टोन इंटीरियर, फ्रंट में वेंटिलेटिड सीट्स, क्रूज कंट्रोल, आठ इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस चार्जर, स्टार्ट/स्टॉप बटन, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके अलावा अब इसमें कई सेफ्टी फीचर्स को स्टैंडर्ड तौर पर दिया जा रहा है जिसमें छह एयरबैग, हिल होल्ड असिस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल शामिल हैं। इस तरह के सेफ्टी फीचर के कारण असल समय में लोगों को हादसों से ज्यादा बेहतर तरीके से सुरक्षा मिल पाएगी।
Renault Kiger Facelift इंजन
रेनो की ओर से काइगर के फेसलिफ्ट में भी वही इंजन दिया गया है जो इसके पुराने वर्जन में दिया जा रहा था। हांलाकि उसमें दिए जाने वाले एएमटी के साथ अब सीवीटी ट्रांसमिशन को दिया गया है। जिससे खरीदार को ज्यादा विकल्प मिल जाते हैं और इसके सीवीटी को चलाने के दौरान गियर बदलने पर लैग नहीं आता।
समीक्षा
अगर आप अपने लिए ऐसी एसयूवी की तलाश कर रहे हैं जो बजट में खरीदी जा सकती है। जिसमें कई फीचस को अपडेट किया गया है। पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है। एएमटी के साथ सीवीटी गियरबॉक्स के साथ एसयूवी को चलाना चाहते हैं। चार से पांच लोगों के साथ लंबे सफर पर जाते हुए अच्छा कम्फर्ट चाहिए। साथ ही बेहतर माइलेज देने वाली एसयूवी को घर लाना चाहते हैं तो आप निश्चित तौर पर Renault Kiger Facelift को खरीद सकते हैं। लेकिन अगर आपको पेट्रोल के साथ सीएनजी वाली और ज्यादा दमदार इंजन वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी जिसमें सनरूफ जैसा फीचर भी हो तो फिर आप Maruti Breeza, Tata Nexon, Nissan Magnite जैसे विकल्पों पर विचार कर सकते हैं। कुछ समय बाद Jagran.com पर हम इसके डिटेल रिव्यू को भी आपके साथ शेयर करेंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।