Volkswagen Golf GTI Video Review: फॉक्सवैगन की प्रीमियम कार कितनी दमदार? वीडियो में देखें
Volkswagen Golf GTI भारत में 26 मई 2025 को लॉन्च हो चुकी है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 53 लाख रुपये है। इस प्रीमियम कार (Watch VW Golf GTI Review) में 12.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम और 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे कई आधुनिक फीचर्स हैं। जागरण HiTech टीम को इसे चलाने का मौका मिला और उन्होंने इसका वीडियो रिव्यू भी किया है।
ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Volkswagen Golf GTI को भारतीय बाजार में 26 मई 2025 को लॉन्च की गई है। यह कंपनी की एक प्रीमियम कार है। जिसमें 12.9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, सात स्पीकर के साथ ऑडियो सिस्टम, वायरलेस चार्जर, एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो, एंबिएंट लाइट्स, पैनोरमिक सनरूफ, थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स, की-लैस एंट्री, पुश बटन स्टार्ट, जीटीआई बैजिंग, चारों पहियों में डिस्क ब्रेक, 18 इंच अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारत में Volkswagen Golf GTI की एक्स शोरूम कीमत 53 लाख रुपये है। Volkswagen Golf GTI को Jagran Hitech टीम को चलाने का मौका मिला। इस दौरान टीम ने इसे कई तरह से परखने की कोशिश भी की। नीचे दिए वीडियो में बताया गया है कि क्या यह कार आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो पाएगी या नहीं।
Volkswagen Golf GTI Video Review: देखें वीडियो रिव्यू
यह भी पढ़ें- Tata Altroz Facelift Video Review: टाटा की प्रीमियम हैचबैक में क्या है खास?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।