Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 July का दिन ऑटोमोबाइल इंडस्‍ट्री के लिए रहेगा बेहद खास, Tesla करेगी लॉन्‍च तो Vinfast शुरू करेगी बुकिंग

    Updated: Sun, 13 Jul 2025 10:00 AM (IST)

    भारतीय बाजार में जिस तरह से इलेक्‍ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। उसे देखते हुए विदेशी निर्माताओं की ओर से भारत में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाने की कोशिश की जा रही है। 15 July 2025 का दिन इलेक्‍ट्रिक कार सेगमेंट में काफी किस तरह से खास रहेगा। इस दिन कौन सी दो बड़ी कंपनियां भारतीय बाजार में अपने सफर को शुरू करेंगी। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    15 जुलाई का दिन इलेक्‍ट्रिक वाहन निर्माताओं के लिए होगा खास।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दुनियाभर के कई देशों के साथ ही भारत में भी Electric Cars की मांग बढ़ रही है। जिसे देखते हुए कई निर्माताओं की ओर से नए उत्‍पादों को पेश और लॉन्‍च किया जा रहा है। 15 July 2025 का दिन भी दो विदेशी निर्माताओं के लिए काफी खास रहने वाला है। इस दिन किन दो निर्माताओं की ओर से औपचारिक तौर पर देश में अपने सफर को शुरू किया जाएगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    15 July 2025 का दिन रहेगा खास

    भारत के इले‍क्‍ट्रिक वाहन सेगमेंट के लिए 15 जुलाई 2025 का दिन काफी खास रहने वाला है। इस दिन बाजार में दुनिया की दो प्रमुख इलेक्ट्रिक वाहन निर्माताओं की ओर से अपने सफर को औपचारिक तौर पर शुरू किया जाएगा।

    कौन से निर्माताओं के लिए खास दिन

    15 जुलाई 2025 का दिन अमेरिकी इलेक्‍ट्रिक वाहन निर्माता Tesla के लिए काफी खास रहने वाला है। इस दिन निर्माता की ओर से भारतीय बाजार में औपचारिक तौर पर अपने उत्‍पादों को लॉन्‍च किया जाएगा। उम्‍मीद की जा रही है कि इस मौके पर टेस्‍ला प्रमुख Elon Musk के अलावा पीएम मोदी भी मुंबई में टेस्‍ला के शोरूम पर नजर आ सकते हैं।

    किस गाड़ी को लॉन्‍च करेगी टेस्‍ला

    निर्माता की ओर से अभी औपचारिक तौर पर इसकी जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि भारत में टेस्‍ला अपने सफर की शुरुआत Model Y से कर सकती है। इस गाड़ी को सिंगल चार्ज में 526 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।

    Vinfast के लिए भी खास दिन

    वियतनाम की प्रमुख इलेक्‍ट्रिक वाहन निर्माता विनफास्‍ट के लिए भी 15 जुलाई 2025 का दिन काफी खास रहने वाला है। निर्माता की ओर से इस दिन औपचारिक तौर पर अपनी दो इलेक्‍ट्रिक कारों के लिए बुकिंग को शुरू कर दिया जाएगा।

    किन कारों के लिए होगी बुकिंग

    विनफास्‍ट की ओर से Vinfast VF6 और VF7 के लिए बुकिंग 15 जुलाई 2025 से शुरू कर दी जाएगी। निर्माता भारत में 32 डीलरशिप के साथ कारों को ऑफर करने की तैयारी कर रही है। जिनको देश के 27 शहरों में खोला जा रहा है। इनमें दिल्‍ली,गुरुग्राम, नोएडा, चेन्नई, बेंगलुरु, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, अहमदाबाद, कोलकाता, कोचीन, भुवनेश्वर, तिरुवनंतपुरम, चंडीगढ़, लखनऊ, कोयंबटूर, सूरत, कालीकट, विशाखापट्टनम, विजयवाड़ा, शिमला, आगरा, झाँसी, ग्वालियर, वापी, बड़ौदा और गोवा जैसे शहर शामिल होंगे।

    यह भी पढ़ें- Tesla Launch In India: Model Y से करेगी शुरुआत अमेरिकी EV कंपनी, आती है 526 किमी की रेंज के साथ