9.98 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत में लॉन्च हुई 2024 MG Astor, जोड़े गए हैं कई नए फीचर्स
एमजी ने 2024 MG Astor को कई नए फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी में कॉस्मेटिक और तकनीकी रूप से ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। गाड़ी को 9.98 लाख रुपये की एक्सशोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी में क्या फीचर्स दिए गए हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। एमजी मोटर इंडिया ने ग्राहकों को एक खुशखबरी दी है। एमजी ने 2024 MG Astor को कई नए फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस गाड़ी में कॉस्मेटिक और तकनीकी रूप से ज्यादा बदलाव नहीं किए गए हैं। लेकिन फीचर्स के मामले में इसमें कई चीजें जोड़ी गई हैं। आइए इसके बारे में जान लेते हैं।
9.98 लाख में लॉन्च हुई 2024 MG Astor
इस गाड़ी को 9.98 लाख रुपये एक्सशोरूम कीमत पर भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। इस गाड़ी को Sprint, Shine, Select, Sharp Pro और Savvy Pro वेरिएंट्स में पेश किया गया है।
जोड़े गए हैं नए फीचर्स
एमजी एस्टर 2024 में फीचर्स के लिहाज से कई बदलाव देखने को मिले हैं। इसमें वेन्टीलेटेड फ्रंट सीट, वायरलेस चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कार प्ले, ऑटो डिमिंग IRVM और बदला हुआ iSmart यूजर इंटरफेस देखने को मिला है।
एमजी मोटर के मुताबिक इस गाड़ी में iSmart 2.0 के साथ 80 से भी अधिक कनेक्टिविटी फीचर्स जोड़े गए हैं। इसके अलावा वॉइस रिक्गनीशन सिस्टम दिया गया है जिससे क्रिकेट अपडेट्स, वैदर से जुड़ी जानकारी ले पाएंगे।
अन्य फीचर्स के तौर पर ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, क्रूज कंट्रोल और इलेक्ट्रिक एडजस्टमेंट ड्राइवर सीट के लिए दिया गया है।
ये भी पढ़ें- Hero MotoCorp ने Mavrick को किया पेश, जानिए कितनी खास है कंपनी की ये फ्लैगशिप बाइक
2024 MG Astor इंजन ऑप्शन
एमजी एस्टर को दो पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। जिसमें 1.3 लीटर टर्बोपेट्रोल इंजन मिलता है जो 5,600 आरपीएम पर 138 बीएचपी की शक्ति और 144 एनएम का पीक टॉर्क पैदा करता है। इसमें 6 स्पीड टॉर्क कन्वर्टर दिया गया है।
वहीं दूसरा इंजन 1.5 नेचुरली एस्पिरेटड है। इसकी क्षमता 108 बीएचपी की शक्ति और 4,400 आरपीएम पर 144 एनएम का टॉर्क उत्पन्न करने की है। इसको 5 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।
ये भी पढ़ें- Vibrant Gujarat समिट में बोले Nitin Gadkari- भारत बनेगा दुनिया का नंबर वन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग हब
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।