एक साथ Kawasaki की चार सुपरस्पोर्ट बाइक हुई अपडेट, नए चमचमाते कलर मिले
कावासाकी ने निंजा ZX-6R और निंजा 650 को नए रंग विकल्पों के साथ अपडेट किया है। ZX-6R में 636cc का इंजन है जो 127hp की पावर देता है जबकि निंजा 650 में 649cc का इंजन है जो 67hp की पावर देता है। निंजा 500 और निंजा ZX-4RR को भी नए रंग विकल्प मिले हैं। ये अपडेटेड मॉडल 2026 के लिए हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कावासाकी ने हाल ही में ग्लोबल बाजार में अपने कई मॉडलों के 2026 वर्जन के लिए नए कलर को पेश कर चुकी है, जिसमें Kawasaki Versys 1100 S और SE शामिल है। अब कंपनी ने इन्हीं दोनों बाइक की तरह ही मिड-कैपेसिटी सुपरस्पोर्ट मोटरसाइकिल Ninja ZX-6R और Ninja 650 को नए कलर ऑप्शन के साथ अपेडट किया है। आइए जानते हैं कि इन दोनों बाइक को कौन-से नए कलर ऑप्शन दिए गए हैं?
Kawasaki Ninja ZX-6R में क्या है नया?
- ग्लोबल बाजार में Kawasaki Ninja ZX-6R को मैटेलिक मैट ग्रेफेनेस्टील ग्रे/मैटेलिक स्पार्क ब्लैक/लाइम ग्रीन कलर दिया गया है। इसके साथ ही इस मोटरसाइकिल को लाइम ग्रीन लिवरी का एक अपडेटेड वर्जन भी मिला है।
- Ninja ZX-6R कावासाकी की WorldSSP रेसिंग टीम के लिए बेस मॉडल है। इसमें 636 cc इन-लाइन फोर-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 127 hp की पावर और 69 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। बाइक से निकलने वाले पावर को कंट्रोल करने का काम सामने 310 डुअल सेमी-फ्लोटिंग डिस्क और पिछले हिस्से में 220 मिमी सिंगल डिस्क करते हैं।
2026 Kawasaki Ninja 650 को क्या मिला?
कावासाकी की इस मिड-कैपेसिटी सुपरस्पोर्ट बाइक को दो नए कलर ऑपर्न दिए गए हैं, जिसमें मैटेलिक मैट ग्रेफेनेस्टील ग्रे/मैटेलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक शामिल है। इसके साथ ही एक लाइम ग्रीन वर्जन भी दिया गया है। ZX-6R के विपरीत Ninja 650 में एक पैरेलल-ट्विन इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 649 cc का लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है, जो 67 hp की पावर और 64 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
इन्हें भी मिले नए कलर
Ninja ZX-6R और Ninja 650 के साथ ही Ninja 500 को भी नए कलर ऑप्शन दिए गए हैं। इसमें मैटेलिक फ्लैट स्पार्क ब्लैक/मैटेलिक स्पार्क ब्लैक कॉम्बिनेशन दिया गया है, जबकि SE मॉडल को लाइम ग्रीन और मैटेलिक मैट ट्वाइलाइट ब्लू/कैंडी पर्सिमोन रेड कलर में लेकर आया गया है। वहीं, Ninja ZX-4RR को भी MY26 के लिए नए कलर दिए गए हैं, जिसमें लाइम ग्रीन और मैटेलिक मैट ग्रेफेनेस्टील ग्रे/मैटेलिक स्पार्क ब्लैक शामिल है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।