नए रंगरूप में पेश हुई 2026 Kawasaki Versys 650, अपग्रेडेड फीचर्स समेत पावरफुल इंजन से है लैस
कावासाकी ने यूरोपीय बाजार में 2026 Kawasaki Versys 650 पेश की है जो लंबी दूरी के सफर के लिए आरामदायक है। इस बाइक के मैकेनिक्स में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन कलर ऑप्शंस और टेक्नोलॉजी को नया रूप दिया गया है। इसमें 649cc का इंजन है जो 66bhp की पावर देता है। 4.3 इंच की TFT डिस्प्ले ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और KTRC जैसे फीचर्स भी हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। कावासाकी ने अपनी मिडलवेट स्पोर्ट-टूरर बाइक 2026 Kawasaki Versys 650 को योरिपयन बाजार में पेश किया है। यह बाइक उन राइडर्स के लिए खास है जो लंबी दूरी के सफर में आराम तो चाहते हैं, लेकिन परफॉर्मेंस और एगिलिटी से समझौता नहीं करना चाहते। इस बार कंपनी ने बाइक के मैकेनिकल्स को हाथ नहीं लगाया है, लेकिन कलर ऑप्शंस और टेक्नोलॉजी में जरूर ताजगी लाने की कोशिश की गई है।
नया लुक और रिफ्रेश्ड डिजाइन
2026 Kawasaki Versys 650 अब तीन नए और फ्रेश कलर ऑप्शन ब्लू, रेड और ब्रांड का सिग्नेचर ग्रीन में मिलेगी। बाइक का ओवरऑल डिजाइन वही शार्प स्टाइलिंग लिए हुए है जो Versys 1100 से इंस्पायर्ड है। इसमें ट्विन LED हेडलाइट्स, एग्रेसिव फ्रंट बीक, मस्क्युलर फ्यूल टैंक और कॉम्पैक्ट रियर सेक्शन जैसी सुविधाएं दी गई है। चेसिस में स्टील फ्रेम के साथ फ्रंट में USD फोर्क और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है, जिससे राइड क्वालिटी बेहतर और कंट्रोल्ड रहती है।
इंजन और परफॉर्मेंस
2026 Kawasaki Versys 650 में वही 649cc, लिक्विड-कूल्ड, ट्विन-सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 66bhp की पावर और 61Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन Euro-5 एमिशन नॉर्म्स के अनुरूप है और 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है। इसका मिड-रेंज परफॉर्मेंस शानदार है, जो हाईवे क्रूजिंग और सिटी राइडिंग दोनों में बैलेंस्ड अनुभव देता है।
फीचर्स और राइडर एड्स
2026 Kawasaki Versys 650 में 4.3-इंच की फुल-कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है, जो राइडर को क्लियर विजिबिलिटी देती है। इसमें Rideology ऐप से ब्लूटूथ कनेक्टिविटी भी सपोर्ट करती है और वॉयस कमांड फीचर भी इसमें दिया गया है। इसके अलावा, ऑल-LED लाइटिंग और Kawasaki Traction Control (KTRC) जैसे सेफ्टी फीचर्स अब स्टैंडर्ड मिलते हैं।
टूरिंग के लिए शानदार बाइक
2026 Kawasaki Versys 650 को खासतौर पर टूरिंग के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें अपराइट राइडिंग पोजिशन, आरामदायक सीट और एडजस्टेबल विंडस्क्रीन दी गई है जो लॉन्ग राइड के दौरान हवा का असर कम करती है और थकान से राहत देती है। कंपनी इसके साथ कई फैक्ट्री-फिटेड एक्सेसरीज़ भी देती है जैसे पैनियर, टॉप बॉक्स और वन-की सिस्टम। बाइक को तीन ट्रिम्स में भी पेश किया जाएगा—Tourer, Tourer Plus और Grand Tourer—जिनमें एडिशनल इक्विपमेंट्स होंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।