Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    August में लॉन्‍च होने को तैयार ये आठ कार, लिस्‍ट में Mahindra से लेकर Volvo तक हैं शामिल

    Updated: Thu, 31 Jul 2025 02:03 PM (IST)

    August Car Launches देश में कई वाहन निर्माताओं की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। हर महीने कई वाहनों को पेश और लॉन्‍च किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्‍त महीने में भी कई कारों और एसयूवी को भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है। इनमें किस निर्माता की कौन सी गाड़ी शामिल है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    अगस्‍त में कौन सी कारों को लॉन्‍च किया जा सकता है।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में हर महीने वाहन निर्माताओं की ओर से कई नई कारों को पेश और लॉन्‍च किया जाता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक अगस्‍त 2025 में भी कई कारों को पेश और लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। किस वाहन निर्माता की ओर से अगले महीने में किन कारों को पेश और लॉन्‍च (August 2025 car launches) किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Volvo XC60 फेसलिफ्ट

    वोल्‍वो की ओर से ऑफर की जाने वाली XC60 के फेसलिफ्ट को बाजार में अगस्‍त 2025 में लॉन्‍च किया जाएगा। निर्माता की ओर से इस एसयूवी को कई बदलावों के साथ ऑफर किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक इसे एक अगस्‍त 2025 को बाजार में लॉन्‍च (Upcoming cars India) कर दिया जाएगा।

    Mercedes Benz AMG CLE 53 Coupe

    मर्सिडीज की ओर से एएमजी सीएलई 53 कूपे को भारत में लॉन्‍च किया जाएगा। 12 अगस्‍त को इस गाड़ी को औपचारिक तौर पर लॉन्‍च किया जाएगा। इसमें बेहद दमदार इंजन और फीचर्स को ऑफर किया जा सकता है।

    Vinfast VF 7

    विनफास्‍ट की ओर से भारत में अपनी पहली गाड़ी के तौर पर VF7 को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इस इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को देश में जनवरी 2025 में हुए ऑटो एक्‍सपो के दौरान पेश किया गया था। इसमें कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा। इस इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को अगस्‍त के मध्‍य तक लॉन्‍च किया जा सकता है।

    Renault Kiger Facelift

    रेनो की ओर से भी काइगर को सब फोर मीटर एसयूवी सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसके फेसलिफ्ट को भी भारत में लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक इस एसयूवी के फेसलिफ्ट को भारत में औपचारिक तौर पर अगस्‍त के आखिर तक लाया जा सकता है।

    Mahindra पेश करेगी 4 एसयूवी

    महिंद्रा की ओर से भी लगातार सोशल मीडिया पर जानकारी दी जा रही है कि वह 15 अगस्‍त को नई एसयूवी को बाजार में पेश करने की तैयारी (Mahindra new models)कर रही है। इनमें Mahindra Vision S, Vision SXT, Vision T और Vision X शामिल हैं। फिलहाल इन एसयूवी की कोई और जानकारी निर्माता की ओर से सार्वजनिक नहीं की गई है।