Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Actor Ajith Kumar ने खरीदी Chevrolet Corvette सुपरकार, जानें V8 इंजन समेत क्या है खास?

    Updated: Wed, 13 Aug 2025 07:21 PM (IST)

    दक्षिण भारतीय अभिनेता Ajith Kumar जो कार रेस के शौकीन हैं ने हाल ही में Chevrolet Corvette C8 Z06 रोडस्टर खरीदी है। उन्होंने इस सुपरकार की डिलीवरी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। यह कार 5.5-लीटर LT6 V8 इंजन के साथ आती है जो 670 हॉर्सपावर की पावर जनरेट करती है। अजित कुमार के कार कलेक्शन में पहले से ही कई शानदार गाड़ियाँ मौजूद हैं।

    Hero Image
    अजित कुमार ने खरीदी Chevrolet Corvette C8 Z06

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। दक्षिण भारतीय सिनेमा के पॉपुलर एक्टर अजित कुमार कार रेस के शौकीनों में से एक हैं। हाल ही में उन्होंने रेयर हाइपरकार McLaren Senna खरीदी थी, जिसका नाम लिजेंड F1 ड्राइवर Ayrton Senna के नाम पर रखा गया है। अब इन्होंने अपने कार कलेक्शन में Chevrolet Corvette C8 Z06 रोडस्टर को शामिल किया है। अजित कुमार ने इसकी डिलीवरी का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। आइए जानते हैं कि अजित कुमार की नई कार किन बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ajith Kumar ने खरीदी Chevrolet Corvette

    View this post on Instagram

    A post shared by Ajith Kumar (@ajithkumar.0fficial)

    हाल ही में अजित कुमार ने सिनेमा में अपने 33 साल पूरे किए है। एक्टर ने Chevrolet Corvette C8 Z06 रोडस्टर कार को खरीदा है। उन्होंने इसके डिलीवरी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर डाला है, जिसमें वह अपनी नई सुपरकार की डिलीवरी लेते दिख रहे हैं। इस वीडियो में वह डीलर के जरिए कार के बारे में जानकारी लेते हुए दिखाई दे रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, अजित ने दुबई के एक डीलरशिप पर शेवरले कोर्वेट की डिलीवरी ली है।

    Chevrolet Corvette की खुबियां

    View this post on Instagram

    A post shared by Ajith Kumar (@ajithkumar.0fficial)

    इस सुपरकार के बारे में बात करें, तो Chevrolet Corvette C8 Z06 में एक 5.5-लीटर LT6 V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जिसे बेमिसाल ताकत और परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है। यह इंजन 670 हॉर्सपावर की जबरदस्त पावर और 624 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इंजन को 8-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह कार महज 3 सेकंड से भी कम समय में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस सुपरकार की कीमत लगभग AED 624,800 है, जो लगभग 1.4 करोड़ रुपये के बराबर है।

    अजित कुमार का कार कलेक्शन

    View this post on Instagram

    A post shared by Ajith Kumar (@ajithkumar.0fficial)

    अजित कुमार के कार कलेक्शन में कई बेहतरीन गाड़ियां शामिल है। उनके कार कलेक्शन में Chevrolet Corvette C8 Z06 के अलावा Mercedes-Benz 350 GLS, BMW 740Li, Ferrari SF90, Porsche GT3 RS, McLaren Senna समेत और भी गाड़ियां शामिल है। इसके साथ ही वह बाइक के भी शौकिन है, उनके पास MW S 1000 RR, BMW K 1300 S, Kawasaki Ninja ZX-145 जैसी मोटरसाइकिल भी है।