Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Actor Karan Kundra ने खरीदी 3 करोड़ से ज्यादा की Mercedes-Benz G-Wagon, कई बेहतरीन फीचर्स से है लैस

    Updated: Thu, 14 Aug 2025 02:53 PM (IST)

    करण कुंद्रा ने हाल ही में Mercedes-Benz G-Wagon खरीदी है जिसकी कीमत लगभग 3 करोड़ रुपये है। करण ने नई एसयूवी के साथ अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस एसयूवी में 3.0-लीटर का डीजल इंजन है जो 326 hp की पावर और 700 Nm का टॉर्क पैदा करता है। G-Wagon अपनी ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए प्रसिद्ध है। करण कुंद्रा के पास Jeep Wrangler Rubicon भी है।

    Hero Image
    टीवी स्टार करण कुंद्रा ने खरीदी लग्जरी Mercedes-Benz G-Wagon

    ऑटो डेस्क, नई दिल्‍ली। टीवी स्टार करण कुंद्रा ने Mercedes-Benz G-Wagon खरीदी है। Mercedes-Benz की कारें सेलिब्रिटीज के बीच बहुत लोकप्रिय हैं। इसमें से शायद सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली Mercedes-Benz G-Wagon है। Mercedes की इस लग्जरी कार को करण कुंद्रा ने 3 करोड़ रुपये में खरीदा है। आइए विस्तार में जानते हैं कि यह SUV किन बेहतरीन फीचर्स के साथ आती है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    करण कुंद्रा ने खरीदी G-Wagon

    View this post on Instagram

    A post shared by Karan Kundrra (@kkundrra)

    करण कुंद्रा ने खुद इंस्टाग्राम पर अपनी बिल्कुल नई एसयूवी के साथ अपनी तस्वीरों को शेयर किया है। तस्वीरों के आधार पर कहा जा सकता है कि करण ने नाइट ब्लैक वर्जन वाली G-Wagon को खरीदा है। अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि उन्होंने कौन-सा वेरिएंट खरीदा है।

    G-Wagen की खासियत

    Mercedes-Benz G-Wagon में 3.0-लीटर इनलाइन सिक्स-सिलेंडर डीजल इंजन दिया जाता है। यह इंजन 326 hp की पावर और 700 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। यह SUV महज 6.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है। वहीं, अधिक शक्तिशाली G63 AMG, जो 585 hp V8 के साथ आती है, 4.3 सेकंड में यह कर सकती है। G-Wagon को इसकी बेहतरीन ऑफ-रोड क्षमताओं के लिए जाना जाता है, जो इसे किसी भी तरह के मुश्किल रास्तों पर चलने में सक्षम बनाती हैं।

    करण कुंद्रा का कार कलेक्शन

    Mercedes-Benz G-Wagon के अलावा, करण कुंद्रा के पास एक Jeep Wrangler Rubicon भी है, जो ऑफ-रोडिंग के लिए जाने जानी वाली बेहतरीन गाड़ियों में से एक है। इसमें 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया जाता है, जो 291 hp की पावर और 400 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसके साथ ही यह और भी कई बेहतरीन और प्रीमियम फीचर्स के साथ आती है।