Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Gloster और Hector के बाद Comet EV को मिल सकता है Blackstorm Edition, एक्‍सटीरियर से लेकर इंटीरियर में होगा यह बदलाव

    Updated: Tue, 04 Feb 2025 06:00 PM (IST)

    MG Comet EV Blackstorm Edition ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से देश की सबसे सस्‍ती ईवी के तौर पर MG Comet EV को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से इस ईवी को नए एडिशन के साथ लॉन्‍च किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इसे किस तरह के एडिशन के साथ लाया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    JSW MG मोटर्स की ओर से Comet EV के Blackstorm Edition को किया जा सकता है लॉन्‍च।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG की ओर से भारतीय बाजार में हैचबैक से लेकर एसयूवी सेगमेंट में ICE और EV तकनीक वाली कारों को बिक्री के‍ लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से जल्‍द ही EV सेगमेंट में देश की सबसे सस्‍ती गाड़ी के तौर पर ऑफर की जाने वाली MG Comet EV को Blackstorm Edition के साथ लाया जा सकता है। कंपनी की ओर से इसे कब तक लाया जा सकता है। किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    MG Comet EV का आएगा Blackstorm Edition

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एमजी की ओर से कॉमेट ईवी के ब्‍लैकस्‍टॉर्म एडिशन को भारतीय बाजार में लाया जा सकता है। हालांकि अभी कंपनी की ओर से इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी को नहीं दिया गया है।

    क्‍या होगा बदलाव

    रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी की ओर से MG Comet EV Blackstorm Edition में जो बदलाव किए जाएंगे वह पूरी तरह से कॉस्‍मैटिक होंगे। इसकी बैटरी और मोटर के अलावा डिजाइन में भी कोई बदलाव नहीं किया जाएगा। इसमें MG Gloster और Hector के Blackstorm Edition की तरह ही ब्‍लैक पेंट स्‍कीम के साथ रेड इंसर्ट्स को दिया जाएगा। इसी थीम को इंटीरियर में भी देखा जा सकेगा। ब्‍लैकस्‍टॉर्म एडिशन वाली गाड़ी में इसकी बैजिंग को भी दिया जाएगा।

    बैटरी और मोटर

    MG Comet EV में कंपनी की ओर से 17.3 kWh की क्षमता की बैटरी को ऑफर किया जाता है। जिसे फुल चार्ज करने के बाद 230 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। इसमें लगी मोटर से 41 बीएचपी की पावर और 110 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है।

    कैसे हैं फीचर्स

    MG Comet EV में कंपनी की ओर से कुछ बेहतरीन फीचर्स को दिया जाता है। इसमें सफेद रंग के साथ सिल्‍वर फिनिश की को दिया जाता है। इसके साथ ही गाड़ी में ईको, नॉर्मल और स्‍पोर्ट्स मोड दिए जाते हैं। 10.25 इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, एपल कार प्‍ले, एंड्राइड ऑटो, 55 से ज्‍यादा कनेक्टिड कार फीचर्स, एबीएस, ईबीडी, एयरबैग, हिल होल्‍ड कंट्रोल, ईएसपी, ईपीबी, फ्रंट और रियर डिस्‍क ब्रेक जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।

    कितनी है कीमत

    एमजी की ओर से कॉमेट ईवी को 6.99 लाख रुपये की शुरुआती एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जाता है। इसके टॉप वेरिएंट को 9.83 लाख रुपये की एक्‍स शोरूम कीमत पर लाया जाता है। ऐसे में अगर इसके ब्‍लैकस्‍टॉर्म एडिशन को लाया जाता है तो इसकी कीमत में मामूली बढ़ोतरी की जा सकती है।