Actor Ajith Kumar ने खरीदी McLaren Senna हाइपरकार, क्या है इस कार में खास?
तमिल सुपरस्टार अजित कुमार ने हाल ही में McLaren Senna हाइपरकार खरीदी है जिससे उनका कार कलेक्शन और भी शानदार हो गया है। यह कार F1 ड्राइवर Ayrton Senna को समर्पित है जो कई ड्राइवरों के आदर्श हैं। अजित कुमार जो खुद भी एक रेसकार ड्राइवर हैं के लिए यह कार एक खास तोहफा है क्योंकि Senna उनके भी आदर्श हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। तमिल फिल्मों के सुपरस्टार और रेसिंग के शौकीन एक्टर अजित कुमार (Ajith Kumar) ने McLaren Senna हाइपरकार को खरीदा है। इस कार को खरीदने के बाद अजित कुमार का कार कलेक्शन और भी बेहतरीन हो गया है। इस कार कार लीजेंड F1 ड्राइवर Ayrton Senna के नाम पर रखा गया है। हाल के समय में Senna हर F1 ड्राइवर के आइडल है और हर F1 ड्राइवर इनके जैसा बनना चाहता है। वहीं, अजित एक एक्टर होने के साथ ही पेशेवर रेसकार ड्राइवर ही है, तो McLaren Senna हाइपरकार उनके लिए एक कार नहीं, बल्कि एक बेहद खास तोहफा है, क्योंकि उनके भी आइडल Ayrton Senna है। आइए जानते हैं कि इस कार में इतना खास क्या है?
अजित कुमार के लिए McLaren Senna क्यों खास?
अजित कुमार को डिलीवर हुई McLaren Senna Hypercar का कलर मार्लबोरो लिवरी है। इस कार पर Ayrton Senna का ऑटोग्राफ भी हैं। अजित कुमार ने इसकी डिलीवरी का एक वीडियो अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें एक्टर एक कमरे में McLaren Senna को देखते दिखाई दे रहे हैं, जिसके बटरफ्लाई डोर्स खुले हुए हैं। इस कार के पीछे लीजेंड F1 ड्राइवर Ayrton Senna का वीडियो भी चल रहा है, जो इस पल को और भी खास बना देता है। अजित इस कार की डिलीवरी के समय हल्के भावुक भी दिखाई देते हैं। अजित कुमार ने कार की डिलीवरी के बाद इसकी राइड के लिए भी निकल पड़ते हैं।
View this post on Instagram
McLaren Senna क्यों है खास?
ऑटोकार निर्माता कंपनी McLaren ने इसकी केवल 500 यूनिट का ही प्रोडक्शन किया है। इसके Senna GTR वर्जन के केवल 75 यूनिट ही बनाए गए हैं। इसके Senna LM आई, जिसकी केवल 35 यूनिट ही बनाई गई थी।
McLaren Senna में 4.0-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 इंजन का इस्तेमाल किया गया है, जो 789 hp की पावर और 800 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार को 800 किलोग्राम डाउनफोर्स के साथ डिजाइन करना चाहिए। इसमें 7-स्पीड डुअल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
अजित कुमार का कार कलेक्शन
अजित कुमार के पास पहले से ही Ferrari SF90, Porsche 911 GT3 RS और McLaren 750S जैसी गाड़ियां है।
यह भी पढ़ें- Viral Video: करोड़ों की Defender बर्फीले रास्ते में फंसी, छोटी सी Maruti Jimny ने खींचकर बाहर निकाला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।