Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Ather Rizta ने बनाया रिकॉर्ड, एक साल में बिक गिए 1 लाख स्कूटर

    Updated: Fri, 06 Jun 2025 02:00 PM (IST)

    इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता एथर एनर्जी ने एथर रिज़्टा की 1 लाख यूनिट्स की बिक्री का कीर्तिमान स्थापित किया है। कंपनी ने इसे अप्रैल 2024 में लॉन्च किया था और जून से इसकी बिक्री शुरू हुई। एक साल के अंदर ही यह स्कूटर भारतीय परिवारों के बीच लोकप्रिय हो गया है। इसकी सफलता का श्रेय इसकी आरामदायक सीट बड़े स्टोरेज स्पेस और सुरक्षा फीचर्स को जाता है।

    Hero Image
    Ather Rizta ने एक साल में बेची 1 लाख यूनिट्स

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी Ather Energy ने एक बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है। कंपनी ने लॉन्च के एक साल के अंदर ही Ather Rizta की 1 लाख यूनिट्स की बिक्री कर बड़ी सफलता हासिल की है। भारत में Ather Rizta को 1.05 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत में ऑफर किया जाता है। आइए जानते हैं कि आखिर Ather Rizta में ऐसा क्या खास है कि इसके एक लाख स्कूटर साल भर में ही बिक गिए?

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कब हुआ था लॉन्च?

    Ather Rizta को अप्रैल 2024 में पहली बार लॉन्च किया गया था और इसकी बिक्री जून 2024 से भारतीय बाजार में शुरू किया गया था। इसने लॉन्च होने के कुछ महीनों में ही लोगों के बीच काफी तेजी से पॉपुलर हुई।

    Ather Rizta के फीचर्स

    इसे भारतीय परिवारों की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। इसमें लंबी दूरी के सफर में भी पूरा आराम के लिए आरामदायक और चौड़ी सीट, सामान रखने के लिए 56 लीटर का बड़ा अंडर-सीट स्टोरेज, बैठने और पैर रखने के लिए स्पेसियस फ्लोरबोर्ड, बेहतर ट्रैक्शन और सेफ ड्राइविंग के लिए स्किड कंट्रोल सिस्टम, स्मार्ट अलर्ट के रूप में टोव और थीफ अलर्ट, इमरजेंसी में सुरक्षित ब्रेकिंग के लिए ESS, रियल-टाइम नेविगेशन और लोकेशन फीचर्स के लिए लाइव लोकेशन शेयरिंग और गूगल मैप दिया गया है।

    इन राज्यों में ज्यादा हुई बिक्री

    Ather Rizta की बिक्री कई राज्यों में देखने के लिए मिली है, जिसमें गुजरात, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, राजस्थान, ओडिशा और छत्तीसगढ़ है। इन राज्यों में Rizta ने Ather की बिक्री को काफी मजबूत किया है।

    कंपनी ने क्या कहा?

    Ather Rizta की एक लाख बिक्री पर एथर एनर्जी के को-फॉउंडर और CEO तरून मेहता ने कहा कि हमने पिछले साल Community Day पर अपना पहला फैमिली स्कूटर Rizta लॉन्च किया था। हमारी सोच बहुत सीधी थी – एक ऐसा स्कूटर बनाना जो सच में भारतीय परिवारों के काम आए। बड़ी सीट, बड़ा बूट स्पेस और बहुत आरामदायक राइड। साथ में सेफ्टी और ज़रूरी टेक्नोलॉजी जोड़ दी – कोई दिखावा नहीं, सिर्फ वही जो वाकई जरूरी है। अब एक साल भी नहीं हुआ और Rizta की 1 लाख यूनिट्स बिक चुकी हैं। यह हमारे अब तक के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर्स में से एक बन गया है और इससे हमें नए मार्केट्स में पहुंचने का मौका भी मिला है। हमें लगता है कि हमने सही ज़रूरत को पहचान लिया है – अब बस इसे सही तरीके से और आगे बढ़ाना है। Rizta चुनने के लिए सभी ग्राहकों का दिल से धन्यवाद!

    यह भी पढ़ें- 2025 Suzuki V-Strom भारत में लॉन्च, नया कलर समेत मिले बेहतरीन फीचर्स