Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Auto Expo 2025: देश के पहले CNG Scooter TVS Jupiter में क्‍या है खास, कितनी होगी रेंज, कब तक हो सकता है लॉन्‍च, पढ़ें खबर

    Updated: Wed, 22 Jan 2025 03:00 PM (IST)

    TVS Jupiter CNG Scooter at Auto Expo 2025 भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS Motors की ओर से Auto Expo 2025 में देश के पहले CNG Scooter के तौर पर TVS Jupiter CNG Scooter को शोकेस किया है। कंपनी की ओर से इस स्‍कूटर में किस तरह की खासियत को दिया गया है। कब तक इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Auto Expo 2025 में TVS ने शोकेस किया TVS Jupiter CNG Scooter

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। दिल्‍ली के प्रगति मैदान में Bharat Mobility 2025 के तहत Auto Expo 2025 का आयोजन किया गया। इस दौरान देश की प्रमुख दो पहिया निर्माता TVS Motors की ओर से पहले CNG Scooter के तौर पर TVS Jupiter CNG Scooter को शोकेस (India’s First CNG Scooter) किया गया। कंपनी ने इसमें किस तरह की खासियत दी हैं। इसे कब तक और किस कीमत पर लॉन्‍च किया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शोकेस हुआ देश का पहला CNG Scooter TVS Jupiter

    TVS मोटर्स की ओर से Auto Expo 2025 में देश के पहले CNG Scooter के तौर पर TVS Jupiter को शोकेस किया। इस स्‍कूटर में सीएनजी तकनीक के साथ ही कुछ और खासियतों को भी दिया गया है।

    CNG Scooter TVS Jupiter

    TVS Jupiter CNG Scooter Engine

    कंपनी की ओर से स्‍कूटर में 124.8 सीसी की क्षमता का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है। जिससे स्‍कूटर को 5.3 किलोवाट की पावर और 9.4 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके साथ ही स्‍कूटर को पेट्रोल और सीएनजी के साथ 226 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है। स्‍कूटर के इंजन से इसे 80.5 किलोमीटर की टॉप स्‍पीड तक चलाया जा सकता है और इसे एक किलोग्राम सीएनजी में 84 किलोमीटर तक चलाया (TVS scooter specifications) जा सकता है।

    TVS Jupiter CNG Scooter Features

    टीवीएस की ओर से इसमें अपने सेगमेंट की सबसे बड़ी सीट दी गई है। इसके साथ ही इसमें मैक्‍स मेटल बॉडी, एक्‍सटरनल फ्यूल लिड, फ्रंट में मोबाइल चार्जर, सेमी डिजिटल स्‍पीडोमीटर, बॉडी बैलेंस तकनीक, ज्‍यादा लेग स्‍पेस, इटीएफआई तकनीक, इंटेलीगो तकनीक, ऑल इन वन लॉक, साइड स्‍टैंड इंडीकेटर के साथ इंजन इनहिबिटर दिया गया है।

    CNG Scooter TVS Jupiter

    TVS Jupiter CNG Scooter Expected Launch Time

    कंपनी की ओर से अभी इसके लॉन्‍च को लेकर किसी भी तरह की जानकारी को सार्वजनिक नहीं किया गया है। लेकिन उम्‍मीद की जा रही है कि इस स्‍कूटर को अगले तीन से छह महीनों के बीच लॉन्‍च (TVS Jupiter launch Date) किया जा सकता है।

    TVS Jupiter CNG Scooter Expected Price

    TVS की ओर से अभी इस स्‍कूटर को सिर्फ शोकेस किया गया है। कुछ महीनों में जब इसे लॉन्‍च किया जाएगा तब इस स्‍कूटर की एक्‍स शोरूम कीमत की सही जानकारी दी जाएगी। लेकिन इसकी संभावित एक्‍स शोरूम कीमत एक लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

    किनसे मिलेगी चुनौती

    टीवीएस की ओर से सीएनजी तकनीक के साथ Jupiter CNG को लाया गया है। बाजार में यह पहला स्‍कूटर है जिसे सीएनजी तकनीक के साथ लाया गया है। ऐसे में इस स्‍कूटर का सीधा मुकाबला किसी भी स्‍कूटर के साथ नहीं होगा। लेकिन बजाज की सीएनजी बाइक से इसे चुनौती मिल सकती है।