Auto Expo 2025: Lexus LF-ZC Concept हुई पेश, साइंस-फिक्शन फिल्म की कार से कम नहीं इंटीरियर
Auto Expo 2025 में Lexus LF-ZC Concept को पेश किया गया है। Bharat Mobility Global Expo 2025 में दिखाए गए LF-ZC Concept का उत्पादन 2026 में किसी भी समय शुरू किया जा सकता है और उसके बाद इसे ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जाएगा। इसे काफी फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है। वहीं इंटीरियर किसी किसी साइंस-फिक्शन हॉलीवुड फिल्म की कार से कम नहीं है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी गाड़ियां बनाने वाली Lexus ने Auto Expo 2025 में LF-ZC Concept कार को पेश किया। यह नई EV-ओनली आर्किटेक्चर और बैटरी तकनीक पर बेस्ड है, जो बाकी इलेक्ट्रिक कारों की तुलना में दोगुना रेंज देने का वादा करती है। इसके साथ ही, Lexus LF-ZC Concept को 2030 तक यूरोप और 2035 तक ग्लोबल लेवल पर लाने की तैयारी है। कंपनी की तरफ से बताया गया है कि LF-ZC का मतलब लेक्सस फ्यूचर जीरो-एमिशन कैटालिस्ट है। आइए जानते हैं कि Lexus LF-ZC Concept में क्या फीचर्स देखने के लिए मिल सकते हैं।
डिजाइन
Lexus LF-ZC Concept के डिजाइन की बात करें तो इसे स्लीक और शार्प लुक दिया गया है। इसे पूरी तरह से नए डिजाइन में पेश किया गया है, जिसे प्रोवोकेटिव सिंपलिसिटी कहा जाता है। इसे पूरी तरह से एयरोडायनेमिक को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसके पूरे बाहरी हिस्सो को शार्प कट और क्रीज दिया गया है। इसमें आगे की तरफ लेक्सस फेस दिया गया है, जो स्वोश-पैटर्न डे-टाइम ड्राइविंग लाइट्स के साथ बेहतरीन दिखाई देता है। इसके पीछे की तरफ LF-ZC कॉन्सेप्ट को एक फुल लेंथ लाइट बार और एक जोड़ी वर्टिकल रियर लाइट्स दी गई है। इसके डाइमेंशन की बात करें तो यह 4,750 मिमी लंबी, 1,880 चौड़ी और 1,390 ऊंची है और इसका व्हीलबेस 2,890 मिमी है।
इंटीरियर
Lexus LF-ZC Concept को अंदर से देखने पर किसी साइंस-फिक्शन हॉलीवुड फिल्म की कार की तरह लगती है। इसमें नए नए एरिना ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ कई स्क्रीन दी गई है। डिस्प्ले तक ड्राइवर काफी आसानी से पहुंच सकते हैं। जहां से वह ड्राइवर सहायता प्रणाली, ड्राइव मोड चयन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित सुविधाएँ और AC कंट्रोल जैसे फीचर्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें वाइड-स्क्रीन हेड-अप डिस्प्ले भी दिया गया है।
पावरट्रेन
Lexus LF-ZC Concept को अगली जनरेशन की BEV बैटरी के साथ पेश करेगी, जो बेहतर कैपेसिटी और शानदार परफॉर्मेंस देगी। लेक्सस का लक्ष्य नई पीढ़ी की प्रिज्मीय बैटरी और बेहतर ऊर्जा दक्षता के साथ पारंपरिक इलेक्ट्रिक वाहनों की तुलना में लगभग दोगुनी रेंज प्रदान करना है।
उत्पादन और लॉन्च
Lexus LF-ZC Concept को Auto Expo 2025 में पेश किया गया है। जानकारी के मुताबिक, इसका उत्पादन 2026 में किसी भी समय शुरू किया जा सकता है और उसके बाद इसे ग्लोबल बाजार में लॉन्च किया जा सकता है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।