Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bajaj की 150cc वाली पॉपुलर बाइक दो साल में ही हुई बंद, 2023 में की गई थी लॉन्च

    Updated: Sat, 12 Jul 2025 02:22 PM (IST)

    Bajaj Pulsar N150 को कंपनी की वेबसाइट से हटा दिया गया है जिससे इसके भविष्य को लेकर सवाल उठ रहे हैं। Classic Pulsar 150 और N150 मॉडल में N150 की बिक्री उम्मीद के मुताबिक नहीं रही। मई 2024 में 150cc Pulsar की बिक्री में गिरावट आई जबकि 160cc मॉडल की बिक्री में वृद्धि हुई। Bajaj Auto ने अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है।

    Hero Image
    Bajaj Pulsar N150 को भारत में बंद किया गया।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj Pulsar का नाम भारत में स्पोर्टी मोटरसाइकिल के लिए काफी पॉपुलर है। वर्षों से Pulsar सीरीज ने प्रीमियम कम्यूटर सेगमेंट में बाजी मारी है, लेकिन इस सीरीज की एक बाइक Pulsar N150 को अब कंपनी की वेबसाइट से हटा दिया गया है। जिसके बाद अब यह सवाल उठता है कि क्या Bajaj ने इसे हमेशा के लिए बंद कर दिया है या जल्द ही इसका कोई अपडेटेड मॉडल कंपनी लाने की तैयारी कर रही है? आइए इसके बारे में विस्तार में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Pulsar N150 क्यों हुई बंद?

    • Bajaj की Pulsar लाइनअप में 150cc सेगमेंट दो मॉडल थे, Classic Pulsar 150 और Pulsar N150। कंपनी ने Classic मॉडल के स्पोर्टी ऑप्शन के रूप में Pulsar N150 को लेकर आई थी। उसे Pulsar N160 वाला डिजाइन और लुक्स दिया गया था। इसकी बिक्री के आंकड़े बताते हैं कि जिस तरह से कंपनी इसकी सफलता चाहती थी, उतनी इसकी बिक्री देखने के लिए नहीं मिली।
    • मई 2025 में Bajaj ने कुल 15,937 यूनिट्स 150cc Pulsar की बिक्री की थी, जिसमें Classic और N150 दोनों ही शामिल थे, जबकि यह आंकड़ा मई 2024 में 29,386 यूनिट्स था। जिसे देखते हुए कहा जा सकता है कि एक साल में इसकी बिक्री आधी गिर गई। इसके मुकाबले 160cc Pulsar (N160 और NS160) की बिक्री 22,372 यूनिट्स रही, जो पिछले साल के मुकाबले लगभग 25% की बढ़ोतरी हुई है। इससे साफ है कि लोग 160cc मोटरसाइकिल को ज्यादा पसंद कर रहे हैं।

    क्या आ सकता है नया Pulsar N150?

    Bajaj Auto की तरफ से अभी तक कोई आधिकारिक स्टेटमेंट नहीं आया है कि Pulsar N150 को हमेशा के लिए बंद कर दिया गया है। इसे वेबसाइट से हटाने के पीछे का एक कारण यह भी हो सकता है कि यह अस्थाई हो और कंपनी जल्द ही इसका नया अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर सकती है।

    Pulsar N150 में मिलते थे ये फीचर्स

    Pulsar N150 में 149.68cc का सिंगल सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया जाता था, जो 14.3 bhp की पावर और 13.5 Nm का टॉर्क जनरेट करता था। बाइक के इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया था। इसमें सिंगल-चैनल ABS, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 17-इंच अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स मिलते थे। 

    यह भी पढ़ें- Bajaj Pulsar N160 का नया वेरिएंट लॉन्च, डुअल-चैनल ABS समेत सिंगल-सीट से लैस