सिंगल-पीस सीट के साथ आई Bajaj Pulsar N160, तीनों वेरिएंट एक-दूसरे से किनते हैं अलग
Bajaj Pulsar N160 अब तीन वेरिएंट में उपलब्ध है। इसे अब सिंगल-पीस सीट के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें सिंगल-चैनल ABS भी दिया गया है। यह Bajaj Pulsar N160 का बेस वेरिएंट है। इसके बाकि दो वेरिएंट स्प्लिट-सीट डुअल-चैनल ABS और स्प्लिट-सीट इनवर्टेड फोर्क है। आइए जानते हैं कि बजाज पल्सर N160 के तीनों वेरिएंट एक-दूसरे के कितने अलग है।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Bajaj Auto ने हाल ही में Pulsar N160 को सिंगल-पीस सीट के साथ लॉन्च किया है। यह Bajaj Pulsar N160 का बेस वेरिएंट है। यह वेरिएंट पहले से 10 हजार रुपये सस्ता है। इसके फ्रंट में सिंगल-चैनल ABS दिया गया है। इसके साथ ही यह कई बेहतरीन फीचर्स के साथ भी आती है। आइए जानते हैं कि Bajaj Pulsar N160 के तीनों वेरिएंट एक-दूसरे से कितनी अलग है?
इंजन
Bajaj Pulsar N160 के सभी वेरिएंट में 164.2cc, एयर-एंड-ऑयल-कूल्ड इंजन का इस्तेमाल किया गया है। इसमें लगा हुआ इंजन 16 PS की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को पांच-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। इसके सभी मॉडल में एक जैसा ही परफॉर्मेंस और माइलेज मिलता है। इसके सभी वेरिएंट में मोनोशॉक, एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट, सिग्नेचर पल्सर ट्विन एलईडी टेल-लाइट, दोनों सिरों पर ट्यूबलेस टायर के साथ 17-इंच के पहिये, चेसिस और डिजाइन एक जैसे ही है।
सिंगल-पीस सीट, सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट
कीमत- 1,21,722 रुपये (एक्स-शोरूम पुणे)
Bajaj Pulsar N160 यह सबसे नया और किफायती वेरिएंट है। इसमें नई सिंगल-पीस सीट के साथ ही सिंगल-चैनल ABS भी दिया गया है। इसमें ब्लूटूथ स्मार्टफोन कनेक्टिविटी या नेविगेशन का फीचर नहीं दिया है। बाइक में इन दोनों फीचर का नहीं होना कुछ लोगों के लिए एक कमी हो सकती है। यह वेरिएंट उन लोगों के लिए अच्छी बाइक साबित हो सकती है, जो लोग ज्यादा एक्स्ट्रा फीचर्स की चाहत नहीं रखते हैं और किफायती कीमत पर एक बेहतरीन मोटरसाइकिल खरीदना चाहते हैं। इसमें आराम के लिए सिंगल-पीस सीट दी गई है।
स्प्लिट-सीट, डुअल-चैनल ABS वेरिएंट
कीमत- 1,31,680 रुपये (एक्स-शोरूम पुणे)
यह Bajaj Pulsar N160 का मिडिल-स्पेक वेरिएंट है। इसमें स्प्लिट-सीट सेटअप दिया गया है। वहीं, इसे ज्यादा स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसमें डुअल-चैनल ABS, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और SMS अलर्ट का फीचर दिया गया है। यह वेरिएंट उन लोगों के लिए ज्यादा किफायती हो सकती है, जो स्प्लिट-सीट वाली बाइकी तलाश कर रहे हैं और साथ ही उन्हें एक स्पोर्टी लुक वाली मोटरसाइलिक लेना चाहते हैं। इसकी कीमत बेस मॉडल से महज 9,958 रुपये ज्यादा है।
स्प्लिट-सीट, इनवर्टेड फोर्क वेरिएंट
कीमत- 1,39,693 रुपये (एक्स-शोरूम पुणे)
Bajaj Pulsar N160 का यह सबसे महंगा वेरिएंट है। इसे गोल्डेन कलर के इनवर्टेड फोर्क दिया गया है, जो इसे बाकी वेरिएंट से सबसे अलग बनाता है। यह कलर इसे प्रीमियम लुक भी देता है। वहीं, यह सबसे फीचर्स के साथ आने वाला वेरिएंट भी है। इस वेरिएंट में न केवल कॉल और एसएमएस अलर्ट का फीचर्स दिया गया है, बल्कि स्मार्टफ़ोन कनेक्टिविटी और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी दिया गया है। इतना ही नहीं, इस वेरिएंट में तीन ABS मोड रोड, रेन और ऑफ-रोड भी दिया गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।