भारत में कल लॉन्च होगी नई BMW 2 Series Gran Coupe, कितना दमदार है इंजन, कैसे हैं फीचर्स और कितनी हो सकती है कीमत
जर्मनी की लग्जरी वाहन निर्माता BMW की ओर से भारतीय बाजार में कई बेहतरीन कारों को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से कल औपचारिक तौर पर नई BMW 2 Series Gran Coupe को लॉन्च कर दिया जाएगा। इस गाड़ी में किस तरह के फीचर्स को दिया जाएगा। कितना दमदार इंजन मिलेगा। किस कीमत पर इसे लॉन्च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। लग्जरी वाहन निर्माता BMW की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से औपचारिक तौर पर 17 जुलाई 2025 को नई गाड़ी के तौर पर BMW 2 Series Gran Coupe को लॉन्च कर दिया जाएगा। इस गाड़ी में किस तरह के फीचर्स को दिया जाएगा। इसमें कितना दमदार इंजन मिल सकता है। किस कीमत पर इसे लॉन्च किया जा सकता है। बाजार में इसका मुकाबला किस गाड़ी के साथ होगा। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
कल लॉन्च होगी BMW 2 Series Gran Coupe
बीएमडब्ल्यू की ओर से भारतीय बाजार में 17 जुलाई 2025 को नई गाड़ी के तौर पर BMW 2 Series Gran Coupe को लॉन्च कर दिया जाएगा। इस गाड़ी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाएगा।
कैसे होंगे फीचर्स
निर्माता की ओर से BMW 2 Series Gran Coupe में 10.7 इंच कर्व्ड इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360 डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS, वायरलेस चार्जर, ऑटो पार्क असिस्ट, वायरलेस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, हेड्स अप डिस्प्ले, एंबिएंट लाइट, डिजिटल की, केबिन प्री कूलिंग जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे।
कितना दमदार इंजन
बीएमडब्ल्यू की ओर से इसमें 1.5 लीटर की क्षमता का तीन सिलेंडर का टर्बो इंजन दिया जाएगा। इस इंजन से कार को 115 किलोवाट की पावर और 230 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ सात स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया जाएगा। इसकी टॉप स्पीड 230 किलोमीटर प्रति घंटा तक होगी।
कितनी लंबाई-चौड़ाई
BMW 2 Series Gran Coupe की लंबाई 4546 एमएम होगी। इसकी चौड़ाई 1800 एमएम, ऊंचाई 1445 एमएम और व्हीलबेस 2670 एमएम का होगा।
कितने रंगों का विकल्प
निर्माता की ओर से इस कार को चार रंगों के विकल्प के साथ लाया जाएगा। इसमें Black Sapphire Metallic, Alpine White, Portimao Blue Metallic और Brooklyn Grey रंगों का विकल्प दिया जाएगा। इंटीरियर में Veganza Perforated Mocha और Veganza Perforated Oyster का विकल्प दिया जाएगा।
कितनी होगी कीमत
बीएमडब्ल्यू की ओर से इस गाड़ी के लॉन्च के समय ही सही कीमत की जानकारी दी जाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे 50 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के आस पास लॉन्च किया जा सकता है।
किनसे है मुकाबला
BMW 2 Series Gran Coupe को निर्माता की सबसे सस्ती गाड़ी के तौर पर लॉन्च किया जाएगा। इसका बाजार में सीधा मुकाबला Mercedes Benz A Class के साथ होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।